हरियाणा

Haryana : युवाओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश की तीसरी बार भाजपा सरकार आ रही है : मन मोहन भडाना

सत्य खबर, समालखा ।
समालखा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने आज समालखा,जालपाड़,रसलापुर,अतौलापुर व बहरामपुर आदि गांवो में देर शाम तक दौरा कर कमल खिलाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उनको गांवों के अतिरिक्त समालखा शहर में भी भारी जनसर्मथन मिल रहा है। भडाना ने कहा कि वह समालखा में पहली बार कमल खिला कर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का काम करेंगे। गांवों में उनकी ओर एक तरफ ा माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिना पर्ची बिना खर्ची के जो नौकरियां लगी हैं युवाओं में इसको लेकर भारी जोश व उत्साह दिखाई दे रहा है। युवाओं का जोश ही भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने में विशेष सहयोग करेगा। भडाना ने कहा कि मैं विधायक बनने के बाद आपके परिवार का बच्चा बनकर कार्य करूंगा। मैंने विकास की योजनाएं बना ली हंै। समालखा में विकास के कार्य करवाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। मनमोहन भडाना ने बताया कि 36 बिरादरी का सहयोग उन्हें भरपूर मात्रा में मिल रहा है। महिलाएं हर मीटिंग में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले रही हैं। महिलाओं का इस प्रकार से उनका स्वागत करना उनको बहुत मजबूती प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद रमेश सैनी, प्रेम चन्द सैनी, कृष्ण चौहान पट्ीकल्याणा,पूर्ण लाल,पवन,रोहित,भव्य,विनोद सैनी,जितेन्द्र,निशान सिंह व मनोज पांचाल आदि उपस्थित रहे।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button