ताजा समाचार

हरियाणा : सुहागरात के दिन चली गई दुल्हे की जान,जानिए पूरा मामला

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में सुहागरात पर एक दूल्हे की मौत हो गई। युवक के पास रात को एक कॉल आई, जिसके बाद वह घर से चला गया। रात भर वह नहीं लौटा। सुबह दुल्हन ने ससुराल वालों को बताया। इसके बाद उसकी तलाश की गई। तलाश के दौरान वह खेतों में एक पेड़ पर लटका मिला।

युवक को फंदे पर लटका देख इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्रवाई पूरी की और शव को फंदे से उतारा। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। यहां उसका पंचनामा भरवाकर शवगृह में रखवा दिया है।

प्रभजीत सिंह ने बताया कि वह गांव खोतपुरा का रहने वाला है। उसके भाई हरदीप (21) की 16 जून को शादी हुई थी। 17 जून को उसकी सुहागरात थी। शाम को सारे लोग जाकर अपने-अपने कमरों में सो गए। शादी के काम की थकान थी, इसलिए किसी को कोई होश ही नहीं था।

आज यानी मंगलवार सुबह हरदीप की पत्नी ने बताया कि हरदीप कमरे में नहीं है। विवाहिता ने बताया कि रात को करीब साढ़े 12 बजे उसके पास किसी का फोन आया था। फोन पर थोड़ी देर बात हुई। इसके बाद बाद वह वह कुछ देर में आने की बात कहता हुआ कमरे से निकल गया।

हरदीप की पत्नी ने कहा कि वह उसका इंतजार ही करती रही, लेकिन वह सुबह तक भी नहीं लौटा। इस पर हरदीप के परिजनों का आरोप है कि फोन करने वालों ने ही हरदीप की हत्या की और उसे फंदे पर लटका दिया।

इस बारे में युवक सचिन ने बताया कि हरदीप उसके पास पानी का ट्रैक्टर चलाता था। सचिन का कहना है कि हरदीप के पिता प्रकाश ने बताया है कि हरदीप अपने बड़े भाई से मिलने की बात कह कर घर से गया था। पिता ने यह भी बताया कि बड़े भाई को बे-दखल कर रखा है। उसने हरदीप को क्यों बुलाया होगा, इसकी जानकारी नहीं है।

वहीं, जांच के लिए मौके पर पहुंचे सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी हिमांशु कंबोज ने बताया है उन्हें डायल-112 से सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर हम यहां पहुंचे। यहां देखा कि पेड़ से युवक का शव लटका है। अभी जांच चल रही है। पोस्टमॉर्टम में ही मौत के असल कारणों का खुलासा होगा।

Back to top button