हरियाणा

Haryana : शुटिंग के लिए गई माडल का एक महीने से कोई पता नहीं ,पुलिस ने शुरू की तलाश

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती लापता हो गई है। वह पेशे से मॉडल है और कुछ प्रोजेक्ट्स की शूटिंग भी कर चुकी है। उसकी मां ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने भी मॉडल की तलाश शुरू कर दी है।

उसकी मां का कहना है कि वह शूटिंग के लिए अक्सर घर से बाहर रहती है, लेकिन इतने दिन के लिए लगातार कभी बाहर नहीं रही। उसकी तलाश भी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस का अनुसार, पानीपत के गांव उग्राखेड़ी की रहने वाली 20 वर्षीय मॉडल का नाम शालू है। उसकी मां कमलेश ने मंगलवार शाम को चांदनी बाग थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी है। उसमें कमलेश ने बताया है कि उनकी 3 बेटियां और 1 बेटा है।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

बेटियों में जो शालू है, वह मॉडल है। वह शूटिंग करती है। शूटिंग के लिए कई बार 10 से 15 दिन तक बाहर ही रहती है। वह पानीपत के बाहर करनाल, पंचकूला समेत हरियाणा के बाहर दिल्ली भी शूटिंग के लिए जाती है, लेकिन 10 से 15 दिन में घर लौट आती थी।

कमलेश का कहना है कि इस बार उनकी बेटी शालू करीब 1 महीने से लापता है। उससे फोन पर भी कोई संपर्क नहीं हो सका है। पिछली बार जब वह घर से गई थी तो कुछ बताकर भी नहीं गई थी। जब करीब 2 सप्ताह तक उसके कोई बात नहीं हुई, और न ही वह घर लौटी तो उसकी तलाश शुरू की।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

उसके कुछ दोस्तों से पूछा, रिश्तेदारों से भी पता किया, लेकिन शालू का कुछ पता नहीं चला। अब 1 महीना बीत चुका है, लेकिन बेटी घर नहीं आई है। कमलेश ने पुलिस से शिकायत कर उनकी बेटी को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस ने परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ शुरू की है।

Back to top button