Haryana : इन प्रत्याशियों को झेलना पड़ रहा है ग्रामीणों का विरोध
सत्य खबर, पानीपत।
विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू होते ही भाजपा और जननायक जनता पार्टी (जजपा ) के नेताओं व उम्मीदवारों का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है। लोग, विशेष रूप से किसान राजनेताओं से उनके किए का हिसाब मांग रहे हैं।
आज भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अपने बेटे भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने गांव कुतियावाली पहुंचे। यहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुलदीप बिश्नोई की लोगों के साथ तीखी नोकझोंक हुई।
ग्रामीणों का कहना है कि इस वारदात को फोन में रिकॉर्ड कर रहे एक ग्रामीण का कुलदीप के समर्थकों ने छीनकर मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। सूचना यह भी है कि ग्रामीणों ने कुलदीप के साथ मारपीट की है। हालांकि, आदमपुर पुलिस का कहना है कि इस प्रकार का कोई मामला उनके पास नहीं आया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुलदीप ने उनके गांव की अनदेखी की है। यहां कोई काम उन्होंने नहीं करवाया। आज जब कुलदीप अपने बेटे भव्य के लिए प्रचार करने पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने लगे। इस पर विधायक भड़क गए और लोगों पर चिल्लाने लगे। इसके बाद माहौल गर्म हो गया। अंत में कुलदीप को कार्यक्रम समाप्त कर लौटना पड़ा।
इसी प्रकार, सीएम नायब सैनी के गृह क्षेत्र अंबाला के विधानसभा क्षेत्र नारायणगढ़ में भाजपा उम्मीदवार पवन सैनी का विरोध किया गया है। पवन सैनी नारायणगढ़ कस्बे में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। लेकिन, उनके आने से पहले ही स्थानीय किसान संगठनों के लोगों को इसकी भनक लग गई।
इसके बाद किसान संगठन के सदस्य पहले ही गांव के रास्ते पर झंडे लेकर जमा हो गए। उन्होंने पवन सैनी की गाड़ी आते ही नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें गांव में नहीं घुसने दिया। इसके बाद पवन सैनी को बिना प्रचार किए रास्ते से ही लौटना पड़ा। उनके सामने किसानों ने सरकार विरोधी नारे लगाए।
इससे पहले प्रचार के दौरान हरियाणा भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक विनोद भयाना, जजपा नेता व पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बरवाला से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को भी विरोध झेलना पड़ा।
ग्रामीण इन्हें घेरकर उनकी समस्याएं हल न करने पर जवाब मांग रहे हैं। वहीं, सरकार रहने के दौरान किसान-मजदूरों को दिल्ली जाने से रोकने पर भाजपा और जजपा के उम्मीदवार घिर रहे हैं।
अंबाला कैंट में भाजपा उम्मीदवार अनिल विज के प्रोग्राम में भारतीय किसान यूनियन (भगत सिंह गुट) से जुड़े ग्रामीणों ने हंगामा किया। उचाना में ग्रामीणों ने दुष्यंत चौटाला की गाड़ी घेर ली।