हरियाणा

Haryana : चोर ने दिया पुलिस को चकमा पर काम नहीं आया, दोबारा पकड़ा गया

सत्य खबर, रोहतक ।
रोहतक में चोरी के आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार होने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई, जब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर चोरी किए गए सामान की बरामदगी करने गई थी। इसी दौरान आरोपी चकमा देकर वहां से फरार हो गया। हालांकि करीब ढाई घंटे बाद झाड़ियों में छिपे आरोपी को फिर से पकड़ लिया गया। जिसके खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक के अर्बन एस्टेट थाना के एएसआई विक्रम सिंह की शिकायत पर थाने में एफआईआर दर्ज हुई। जिसमें बताया कि गाड़ी का शीशा तोड़कर कागजात व अन्य सामान चोरी करने के मामले में आरोपी गांव बनियानी हाल रोहतक के सेक्टर 5 के नजदीक स्थित कबीर कॉलोनी निवासी सूरज उर्फ छोटा गौडरेला को गिरफ्तार किया गया था। जिसे कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया गया था।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने गाड़ी से चोरी कागजात झाड़ियों में दबा रखे हैं। इसलिए आरोपी सूरज उर्फ छोटा गौडरेला को साथ लेकर मौका स्थल पर कागजात बरामद के लिए गए। वहां पर ज्यादा झाड़ियां होने के कारण आरोपी झाड़ियों का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गया और वहीं झाड़ियों में छिपकर बैठ गया। करीब ढाई घंटे तक पुलिस ने आरोपी सूरज उर्फ छोटा गौडरेला को तलाश किया। ढाई घंटे बाद आरोपी झाड़ियों में छिपा हुआ मिला। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने की धाराओं के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, 22 अगस्त की रात को बंसत विहार निवासी सुरेंद्र ने अपनी गाड़ी को घर के बाहर गली मे खड़ा किया था। रात के समय गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी से निजी कागजात, करीब 10-12 हजार रुपए चोरी हुए मिले। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। 23 सितंबर को आरोपी गांव बलियाली निवासी सूरज उर्फ छोटा गौडरेला को गिरफ्तार कर लिया है। जिसका पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button