हरियाणा

Vaishno Devi: हरियाणा के इस जिले से माता वैष्णो देवी के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइम टेबल और रूट

Vaishno Devi: हरियाणा रोडवेज ने जींद से जम्मू-कटरा और हल्द्वानी के लिए नई बस सेवा शुरू की है, जो माता वैष्णो देवी (Vaishno Devi) की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत है। यात्रियों की लंबे समय से इस सुविधा की मांग थी, जिसे अब पूरा किया गया है।

जींद से जम्मू कटरा के लिए बस सेवा

जींद से जम्मू कटरा के लिए बस हर दिन सुबह 5:50 बजे चलेगी। यह बस नरवाना, संगरूर, और लुधियाना होते हुए जम्मू और कटरा पहुंचेगी।जींद से कटरा तक का किराया 750 रुपये होगा।

कटरा में रात्रि ठहराव के बाद, बस अगली सुबह 5 बजे वाया पानीपत दिल्ली के लिए वापसी करेगी।

sf
Opium Cultivation: हरियाणा में रोहतक के बाद सोनीपत यूनिवर्सिटी में भी मिली अफीम की खेती, जांच में जुटी पुलिस

जींद से हल्द्वानी के लिए बस सेवा Vaishno Devi bus

जींद से हल्द्वानी के लिए बस सुबह 8:40 बजे रवाना होगी। यह बस पानीपत, शामली, मुजफ्फरनगर, और काशीपुर होते हुए हल्द्वानी पहुंचेगी।

Jind से हल्द्वानी का किराया 595 रुपये होगा। बस हल्द्वानी में नाइट स्टे करेगी और अगले दिन सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच जींद के लिए रवाना होगी, और शाम को 4:30 बजे जींद पहुंचेगी।

यह नई बस सेवा यात्रियों को न सिर्फ यात्रा में आसानी प्रदान करेगी, बल्कि खासकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

Back to top button