हरियाणाताजा समाचार

Haryana Toll Plaza : हरियाणा की सड़कों पर महंगा होगा सफर, 1 अप्रैल से टोल दरों में होगी बढ़ोत्तरी

Haryana Toll Plaza : हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। एक अप्रैल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा टोल टैक्स की दरे बढ़ाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Haryana Toll Plaza : हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। एक अप्रैल से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा टोल टैक्स की दरे बढ़ाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर NHAI की सड़कों पर कुल 55 टोल टैक्स प्वाइंट हैं। जानकारी के अनुसार प्रत्येक टोल प्लाजा पर मौजूदा दरों में 4 से 5 फीसदी के बीच बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

NHAI के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से टोल की नई दरें लागू होंगी। हालांकि, इससे एक सप्ताह पहले ही सभी टोल प्वाइंट पर मौजूदा दर के आधार पर अगले दर में वृद्धि होती है। बहादुरगढ़ क्षेत्र में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस वे, रोहद टोल प्लाजा और छारा टोल प्लाजा आते हैं।

KMP एक्सप्रेस वे पर हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना एवं विकास निगम (HSIIDC) की ओर से नई दरों में वृद्धि का प्रस्ताव है। पिछले साल एचएसआईआईडीसी की तरफ से ढाई फीसदी वृद्धि की गई थी, लेकिन उससे पिछले साल यह वृद्धि दर साढ़े सात फीसदी थी।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

दरअसल, HSIIDC द्वारा हर साल 1 अप्रैल से नए सिरे से टोल टेंडर जारी किया जाता है। इसमें राशि भी बढ़ाई जाती है और टोल दरें भी महंगी की जाती हैं, मगर पिछले कुछ महीने से तो टोल का कलेक्शन लेबर रेट पर ही कराया जा रहा है। अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Back to top button