राष्‍ट्रीयहरियाणा

Haryana : जीटी रोड पर ट्राले ने ले ली दो की जान, जानिए कैसे हुआ हादसा

सत्य खबर , करनाल ।
करनाल के गांव शामगढ़ के पास गुरुवार को नेशनल हाईवे पर एक ट्राले ने पिकअप गाड़ी का टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को कुचल दिया। ट्राले में सरिये भरे हुए थे। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्राला छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलने पर तरावड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर पहुंचे तरावड़ी थाने के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूचना मिली थी कि गांव शामगढ़ फ्लाईओवर के पास एक ट्राले ने पिकअप गाड़ी का पंचर टायर बदल रहे ड्राइवर और क्लीनर को कुचल दिया है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। ड्राइवर और क्लीनर दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनके शव उठाकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिए हैं। पहचान होने के बाद दोनों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
जांच अधिकारी के अनुसार, पिकअप गाड़ी लीची से भरी हुई थी। उसका नंबर राजस्थान का है जो चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। इस दौरान जब टायर में पंचर हुआ तो पिकअप ड्राइवर और क्लीनर दोनों ही गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

जांच अधिकारी ने बताया है कि हाइड्रा मशीन की मदद से पिकअप गाड़ी और ट्रॉले को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी ड्राइवर अभी फरार चल रहा है। उसी तलाश चल रही है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button