हरियाणा

Haryana :सड़क हादसे में चली गई दो युवकों की जान

सत्य खबर, रोहतक ।
रोहतक में दिल्ली हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक कार और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद कार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहा ट्रक भी पलट गया। मामले की सूचना मिलते ही IMT थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को गांव खरावड़ के नजदीक कारौर पुल के ऊपर यह एक्सीडेंट हुआ। खरावड़ पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। पहले मोटरसाइकिल व कार का एक्सीडेंट हुआ है।

गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?
गुरुग्राम में BJP नेता की शय पर आयुध क्षेत्र में चल रहा फ्लोटिंग का गोरखधंधा,ग्रीन बेल्ट में बना परिसर, प्रशासन मौन?

एक्सीडेंट के बाद कार आगे की तरफ चली। तो वह रोड के दूसरी तरफ चली गई। इसी दौरान सामने से ट्रक आ रहा था। ट्रक चालक ने कार को बचाने का प्रयास किया तो ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह पलट गया। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। दोनों मृतक रोहतक के गांव कारौर के बताए जा रहे हैं।

NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?
NIA ने शुरू की नीमराणा हमले की गहरी जांच, क्या Arsh Dalla है असल मास्टरमाइंड?

Back to top button