हरियाणा

Haryana : विजय जैन ने किया सिवाह, भैंसवाल,बबैल,राजाखेड़ी,पलहेड़ी व गढ़ सरनाई का किया दौरा

सत्य खबर, पानीपत।
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के वरिष्ठ नेता विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज गांव सिवाह,भैंसवाल,बबैल,राजाखेड़ी,बराना,पल्हेड़ी और गढ़ सरनाई में जनसभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर लोगों ने विशाल मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के काफिले और ढोल तथा आतिशबाजी के साथ सभा स्थल तक लाया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा है कि मैं पानीपत ग्रामीण हल्के की सेवा करने के मकसद से राजनीतिक में आया हूं ना की पैसा कमाने के लिए। भगवान का दिया मेरे पास सब कुछ है अब हलके के लोगों का प्यार और आशीर्वाद भी मेरे साथ है। इसलिए मेरे से भाग्यशाली व्यक्ति और कोई नहीं हो सकता।

जैन ने कहा है कि आपको 5 अक्टूबर को अपने भाई और बेटे को विधानसभा में भेजना होगा। वहीं पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चे के अध्यक्ष सतपाल राणा ने कहा है कि हल्क्के में भाई विजय जैन की लहर चल रही है और बहुत भारी मतों से आपका विजय जैन चुनाव जीतेगा। उन्होंने कहा है की विजय जैन के साथ सभी पार्टियों ने धोखा किया है। इसलिए आपको 5 अक्टूबर को धोखे का जवाब देना होगा।

पानीपत में धूमधाम से मना भगवान परशुराम जन्मोत्सव, रोड शो और जागरण में उमड़ा जनसैलाब

इस अवसर पर गांव भैंसवाल के सरपंच साबिर, पूर्व सरपंच मदन शर्मा,विनोद रावल, ऋ षिपाल रावल, मदन रावल, गांव राजाखेड़ी के पूर्व सरपंच प्रेम शर्मा, गांव बराना के सरपंच सुरेश काला, पूर्व सरपंच शिवकुमार त्यागी, गांव गढ़ सरनाई के पूर्व सरपंच नरेंद्र पंजाबी, पूर्व सरपंच अजय सैनी, प्रोमिला लटवाल,लखमी चंद कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?
Haryana News: पानी पर फिर टकराव, हरियाणा को कम मिला पानी या पंजाब दे रहा है गुमराह करने वाले बयान?

Back to top button