ताजा समाचार

Haryana Weather : सरकार ने एचकेआरएन कर्मचारियों का बढ़ाया वेतन,जानिए कितना

सत्य खबर,चंडीगढ़ ।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा इजाफा किया है। सीएम ने ऐलान किया है कि एचकेआरएन के पार्ट वन, पार्ट 2, पार्ट 3 के भर्ती कर्मचारियों के वेतनमान में 8% सैलरी बढ़ोतरी की गई है। कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी 1 जुलाई से लागू होगी। प्रदेश में एचकेआरएनके करीब 1.18 लाख कर्मचारी हैं।

एचकेआरएन के तहत कार्यरत विभिन्न वर्गों के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को नायब सैनी से चंडीगढ़ में मुलाकात की थी। माली, सेवादार, ड्राइवर, क्लर्क, वेटर व अन्य श्रेणी के कर्मचारी ने अपनी मांगे मुख्यमंत्री के सामने रखीं। उनकी मुख्य मांग भी कि सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी के अनुसार उन्हें पक्का किया जाए।

Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत
Punjab News: पठानकोट में धमाकों के बाद पाकिस्तान की ओर से नई साजिश की शुरुआत

सीएम सैनी के निर्देश पर एचकेआरएन के तहत कार्यरत पीजीटी -टीजीटी शिक्षकों के सेवा कॉन्ट्रैक्ट में भी बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब शिक्षक शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक स्कूलों में विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसको देखते हुए सरकार ने कार्यविधि को बढ़ाने का फैसला लिया है।

इससे पहले साल 2013 में एचकेआरएनकर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई थी। जिसके तहत थर्ड लेवल में 10 साल के अनुभव वाले व्यक्ति को मिलने वाली सैलरी का बेस रेट 20,700 रुपए तक कर दिया गया था। 10 साल का अनुभव रखने वाले व्यक्ति की सेकेंड लेवल की नौकरी की सैलरी का बेस रेट 22,000 और फर्स्ट लेवल 18,100 रुपए हो गया था।

Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती
Punjab-Haryana water dispute: पंजाब-हरियाणा पानी विवाद में नया मोड़! क्या हरियाणा को मिलेगा पानी या पंजाब दिखाएगा और सख्ती

Back to top button