ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Weather Update: हरियाणा के 8 जिलों में झमाझम बारिश, कुल्लू में घरों में घुसा बरसात का पानी

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश ने कहर मचाया है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया। नाले में बाढ़ से कई गाड़ियां मलबे में दब गई।

हिमाचल प्रदेश में आज बारिश ने कहर मचाया है। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया। नाले में बाढ़ से कई गाड़ियां मलबे में दब गई।

इसके अलावा बनाना में लैंडस्लाइड के दौरान मनाली से पठानकोट जा रही एक प्राइवेट बस चपेट में आ गई। इसमें ड्राइवर-कंडक्टर के साथ 2 यात्री भी घायल हो गए।

यह बस सड़क किनारे लगी दीवार पर जाकर रुक गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसके अलावा भारी बर्फबारी के चलते पूरे लाहौल-स्पीति जिले, चंबा के पांगी और किन्नौर जिले का संपर्क कट गया है। साथ ही मंडी में होने वाली इंटरनेशनल कल्चरल परेड टाल दी गई है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं हरियाणा में भी आज कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में बारिश होने के आसार है। इनमें करनाल, यमुनानगर, जींद, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला शामिल है।

इनमें से पानीपत में सुबह से बरसात जारी है। इसके अलावा जींद और हिसार में सुबह 5 बजे से बारिश हो रही है। साथ ही तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आ रही है।

साथ ही सोनीपत में मध्यम बारिश हुई है। वहीं, पंचकूला में रातभर बारिश हुई है, और अभी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के इतर फतेहाबाद में भी आज बारिश हुई है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

 

Back to top button