राष्‍ट्रीय

केस करो, मुझे गिरफ्तार करो, जो आपकी मर्जी है करो मैं हूं खुश – जयहिन्द

रोहतक (20 दिसंबर) /

शुक्रवार 20 दिसंबर को नवीन जयहिन्द फूल–पत्तों की माला पहनकर व फलों की टोकरी लेकर ई–रिक्शा चलाकर अर्बन स्टेट थाना रोहतक में गिरफ्तारी देने पहुंचे। जयहिन्द ने थाने में कहा मुझ पर केस करो या मुझे गिरफ्तार करो आपकी मर्जी। पेड़, प्रकृति, पर्यावरण व पब्लिक के लिए लड़ना अगर पाप है तो मैं पापी हूं। जनता के मुद्दे उठाना और उनके लिए लड़ना मेरे खून में है।

मेरे किसी भी काम या आंदोलन का मैं ख़ुद ज़िम्मेदार हूँ मेरे किसी ओर साथी को परेशान ना किया जाए। पुलिस ने मुझसे नोटिस का जवाब मांगा था तो आज मैं थाने में जवाब देने पहुंचा हूं। साथ ही जयहिंद ने कहा कि एक साल पहले आज ही के दिन मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर जेल गया था।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने जयहिन्द को नोटिस दिया था और एफआईआर की थी जिसका जवाब देने आज जयहिन्द थाने में पहुंचे।

Pahalgam Attack: क्या भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने शुरू की युद्ध की तैयारी?
Pahalgam Attack: क्या भारत की कार्रवाई से डरकर पाकिस्तान ने शुरू की युद्ध की तैयारी?

जयहिन्द का कहना है कि यहां पेड़ों के नीचे पूरे प्रदेश से लोग अपनी–अपनी समस्याएं लेकर हमारे पास आते है और हम उनकी समस्याएं सुनते है और उनके मुद्दे उठाते है। अगर लोगो की समस्याएं सुनना, लोगो के मुद्दों की आवाज उठाना अपराध है तो ये अपराध होते रहेंगे।

हम सरकार व प्रशासन से यह कहना चाहते है कि एक तरफ तो सरकार, प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने को कहते है, यहां तक कि पेड़ों की पेंशन भी बनाई जा रही है। और दूसरी तरफ विभाग द्वारा यहां पेड़ों को काटकर प्लॉट काटने की बात की जा रही है। प्लॉट धारकों को उनके प्लॉट आसपास खाली पड़ी जमीन पर भी दिए जा सकते है, तो पेड़ों को काटकर ही क्यों?

एक पेड़ काटना एक आदमी की हत्याके बराबर है। साथ ही जयहिन्द ने मुख्यमंत्री जी से, डीसी साहब से अपील करते हुए कहा कि उन्हें इन पेड़ों को काटकर यहां प्लॉट काटने वाले मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और स्वय या अपनी टीम को भेजकर इस मामले का निरीक्षण करवाना चाहिए।

हम इन पेड़ों के माली है न की मालिक। इन पेड़ों की न तो कोई पार्टी है और न ही इनका कोई नेता है इसलिए हम इन पेड़ों की रखवाली कर रहे है क्योंकि हमने सालों तक पानी डालकर इन पेड़ों को बड़ा किया है।

IAF Fighter Jet: गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक रात्री लैंडिंग, क्या यह सुरक्षा में एक बड़ा कदम है?
IAF Fighter Jet: गंगा एक्सप्रेसवे पर भारतीय वायुसेना की ऐतिहासिक रात्री लैंडिंग, क्या यह सुरक्षा में एक बड़ा कदम है?

Back to top button