Haryana Weather Update: हरियाणा में आज इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, देखें अपने जिले का हाल
Haryana Weather Update: हरियाणा में आज और कल यानी 12 और 13 मार्च के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज और कल यानी 12 और 13 मार्च के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ठंडी हवाएं चल रही है और दोपहर तक मौसम बदल सकता है। इसके बाद कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में आज से अगले दो दिनों तक लगातार बारिश होगी और इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि छोटी होली और बड़ी होले के दिन मौसम ठंडा रहेगा।
वहीं मौसम विशेषज्ञ डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 16 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 12 और 13 मार्च को बीच-बीच में हवाओं में बदलाव आने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई छाए रहने की संभावना है।
वहीं एक और पश्चिमीविक्षोभ एक्टिव होगा। जिससे 13 मार्च से की रात्री से 15 मार्च के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई और हवाओं के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
उन्होंने बताया कि 16 मार्च को राज्य के उत्तरी जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी संभावित है। जिससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहेगी और रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है।
हरियाणा में आज कितना रहेगा तापमान
हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। हालांकि, बारिश के बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है।