Haryana Weather: हरियाणा में आज बदलेगा मौसम, अगले 4 दिन बारिश संग गिरेंगे ओले
Weather Update: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 4 दिन प्रदेश में बारिश की संभावना है। बता दें कि 26, 27, 28 और 1 मार्च को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Weather Update: हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले 4 दिन प्रदेश में बारिश की संभावना है। बता दें कि 26, 27, 28 और 1 मार्च को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
IMD की रिपोर्ट के अनुसार 2 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। पहला पश्चिमी विक्षोभ आज 26 फरवरी तक तक और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी से 1 मार्च तक सक्रिय रहेगा।
इन स्थानों पर हो सकती है ओलावृष्टि
पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है। प्रदेश में पिछले 1 महीने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है।
हालांकि इस दौरान तापमान अधिकतर सामान्य से ज्यादा ही रहा। प्रदेश में 10 से 13 फरवरी तक तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं महज 13 दिन बाद तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
फिर शुरू होगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल तथा मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।
परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 27 फरवरी रात्रि से 1 मार्च के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा की संभावना जताई जा रही है।