हरियाणा

Haryana : लिव इन इन रिलेशनशिप का एग्रीमेंट करने के बाद 14 लाख ठगने वाली महिला गिरफ्तार

सत्य खबर, रोहतक ।
रोहतक पुलिस ने एक व्यक्ति को शादी का झांसा देकर झूठे केस में फंसाने के मामले में 14 लाख रुपये की ठगी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने खुद को अविवाहित बताकर शादी डॉट कॉम पर शादी का ऑफर दिया था। बाद में उसने रोहतक के महम थाने के एक गांव निवासी युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ठगना शुरू कर दिया।

शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी ने बताया कि रोहतक निवासी एक महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक महिला ने उसके बेटे को शादी का झांसा देकर जबरन 14 लाख रुपये ठग लिए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी महिला ने शिकायतकर्ता के बेटे को शादी डॉट कॉम पर प्रपोजल भेजा था।

महिला ने खुद को अविवाहित बताकर शादी का प्रपोजल भेजा था। महिला ने युवक के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप का एग्रीमेंट किया। इसके बाद महिला ने मई 2024 में महिला थाने में युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद महिला ने समझौते के लिए 20 लाख रुपए मांगे, जबकि महिला ने युवक को बार-बार पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर कुल 14 लाख रुपए हड़प लिए।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जांच अधिकारी रामभतेरी ने जांच के दौरान रोहतक के एक गांव निवासी आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है। जो फिलहाल रोहतक की एक कॉलोनी में रहती थी। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जांच में पता चला कि आरोपी महिला ने वर्ष 2022 में महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।

जिसके बाद दबाव में आकर महिला ने युवक से शादी कर ली। शादी के बाद महिला ने वर्ष 2023 में दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में दोबारा महिला थाने में मामला दर्ज कराया है। आपसी समझौते के बाद महिला और युवक का तलाक का मामला चल रहा है।

आरोपी महिला अपने साथियों के साथ मिलकर खुद को अविवाहित बताकर शादी का झांसा देकर युवकों को हनीट्रैप में फंसाती है। उसके बाद पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर पैसे ऐंठने का काम करती है। आरोपी महिला से पूछताछ में उसके साथियों का खुलासा हुआ है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button