हरियाणा

Haryana : कांग्रेस में शामिल होते ही पहलवान बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी

सत्य खबर, सोनीपत ।

हरियाणा के रेसलर बजरंग पूनिया को कांग्रेस में शामिल होने के 2 दिन बाद जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें वॉट्सऐप मैसेज के जरिए मिली है। वॉट्सऐप पर उन्हें विदेशी नंबर से मैसेज आया है, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को ऑल इंडिया किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है।

बजरंग पूनिया को भेजे वॉट्सऐप मैसेज में लिखा गया है कि बजरंग कांग्रेस छोड़ दो, वर्ना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे, हम क्या चीज हैं। जहां शिकायत करनी है, कर लो ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। सोनीपत पुलिस के प्रवक्ता ASI रविंद्र ने कहा कि बजरंग पूनिया की शिकायत मिली है। इसमें बजरंग ने बताया है कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप पर धमकी मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

6 सितंबर को बजरंग और विनेश फोगाट ने कांग्रेस जॉइन की थी।कांग्रेस जॉइन करने के 8 घंटे बाद विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दी गई थी। इसके बाद WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने कहा था- ‘मैं पहले ही कहता था कि ये दोनों (बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट) कांग्रेस के हाथ में खेल रहे हैं। दोनों कांग्रेस की ही कठपुतली हैं। मैं BJP हाईकमान से अपील करूंगा कि मुझे हरियाणा में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए भेजा जाए। मैं हरियाणा में विनेश के खिलाफ प्रचार करूंगा।’

इसके जवाब में बजरंग पूनिया ने कहा था- ‘हिम्मत है तो बृजभूषण सिंह हरियाणा आकर दिखाएं। यहां आपका स्वागत है। यहां आकर चुनाव प्रचार करें। यहां की जनता तय करेगी कि आपका किस तरह स्वागत किया जाएगा। मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, सिर्फ विनेश ही चुनाव लड़ रही है।’

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

Back to top button