हरियाणा

Haryana : जिला परिषद के चेयरपर्सन चर्चाओं में, अब इस चेयरमैन को पद से हटाने की तैयारी

सत्य खबर, हिसार ।
हिसार में जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है। 30 में से 24 पार्षद जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा के खिलाफ हो गए हैं। वह डाटा को हटाने के लिए अड़ गए हैं। जिला पार्षदों की इसको लेकर बैठकें जारी हैं। बुधवार को भी गुप्त स्थान पर 24 पार्षदों की मीटिंग हुई है।

एफिडेविट तैयार कर 24 पार्षदों के हस्ताक्षर ले लिए हैं। अब जल्द ही हाउस की मीटिंग बुला चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही है।

वहीं चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा का कहना है कि उनको कोई नहीं हटा सकता। उनके पास 13 से 14 पार्षदों का समर्थन है। उन्होंने कहा- पहले भी मेरे खिलाफ कई बार इस तरह के प्रस्ताव लाए गए मगर हर बार मैं जीतकर निकला हूं।

बता दें कि 30 पार्षदों वाली जिला परिषद को 2 तिहाई बहुमत की जरूरत होती है। यानी 21 पार्षदों का समर्थन चाहिए, जबकि चेयरमैन खुद मान रहे हैं कि उनके पास 14 पार्षदों का समर्थन हैं।

वहीं जिला पार्षदों का कहना है कि उनके पास 24 पार्षदों के हस्ताक्षर हैं और वह जल्द ही अविश्वास प्रस्ताव की मांग करेंगे। भाजपा जिसे चाहे चेयरमैन बना सकती है। सभी पार्षद उसका समर्थन करेंगे। मगर मौजूदा चेयरमैन को पद पर नहीं रहने देंगे।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

चेयरमैन के गांव में भाजपा की हार
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग के गांव डाटा से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन अभिमन्यु की बुरी तरह हार हुई। डाटा नारनौंद के बड़े गांवों में से एक हैं। यहां करीब 7 बूथ बनाए गए थे। इन बूथों में से 6 पर कांग्रेस और 1 बूथ पर ही भाजपा जीत पाई। कांग्रेस उम्मीदवार जस्सी पेटवाड़ को गांव में 3,274 वोट मिले, जबकि कैप्टन अभिमन्यु को गांव से महज 2,156 वोट मिले थे।

कुछ महीने पहले कई जिला पार्षदों ने मिलकर मुख्यमंत्री से चेयरमैन की शिकायत की थी। वहीं विकास कार्यों में किए जा रहे पक्षपातपूर्ण निर्णयों को लेकर परिषद कार्यालय में धरना भी लगाया था। मुख्यमंत्री के समक्ष पार्षदों ने चेयरमैन पर कमीशनखोरी के आरोप भी लगाए।

यह भी कहा कि कमीशन के चक्कर में ही जिला परिषद की पहली ग्रांट भी नहीं लग पाई है। जब तक कमीशन नहीं दिया जाता तब तक काम भी शुरू नहीं होने देते। पिछले 2 साल से विकास कार्य पेंडिंग पड़े हैं। जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

कांग्रेस नेताओं के साथ गुप्त बैठकें
पार्षदों ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान चेयरमैन की कांग्रेस सांसद जेपी और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के साथ गुप्त मीटिंग हुई थी। चेयरमैन को लगा कि कांग्रेस सरकार आएगी। ऐसे में वह पहले से ही कांग्रेस नेताओं के संपर्क में आ गए थे।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को इसकी भनक लग गई थी। रही सही कसर चेयरमैन के गांव में भाजपा प्रत्याशी की हार से पूरी हो गई। पार्षदों ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में चेयरमैन ने गुपचुप तरीके से कांग्रेस के नेताओं का समर्थन किया।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

ब्लैकमेल करने का आरोप
जिला पार्षदों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन ने अपने होटल में अपने पार्षद साथियों की कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। इसके बाद पार्षदों ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर चेयरमैन की इस हरकत से अवगत भी करवाया। जिससे पार्टी के स्थानीय नेता, विधायक, मंत्री व संगठन के लोग चेयरमैन से दूरी बना चुके हैं।

चेयरमैन डाटा बोले
चेयरमैन सोनू सिहाग डाटा का आरोप है कि कोई पार्षदों को पार्टी करने के बहाने से बुलाकर संख्या बता सकता है। इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। 14 पार्षद तो मेरे पास ही कल बैठे थे। दूसरा पक्ष बोल रहा है 24 मेरे पास हैं इस हिसाब से तो मेरे को मिलाकर 39 पार्षद हुए जबकि पूरी जिला परिषद में ही 30 पार्षद हैं। जहां तक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। सब राजनीति से प्रेरित होकर आरोप लगा रहे हैं।

Back to top button