सत्यखबर, सोनीपत (संजीव कौशिक) – राई मे विकास कार्यो मे कोई कमी नही रहने दी जा रही है, जब से देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश मे मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तभी से पूरे देश व प्रदेश मे विकास कार्य हो रह है। यह बाते आज राष्ट्रीय कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन कृष्णा गहलावत ने अपने कार्यालय मे जन समस्याएं सुनते हुये कही। आज सुबह से लोगो का हजूम कृष्णा गहलावत के कार्यालय मे लगा हुआ था। कुछ ग्रामीण अपनी सडको की मंजूरी मिलने पर कृष्णा गहलावत का धन्यवाद करने के लिये आये थे। कुछ अपनी समस्याओ के समाधान के लिये आये थे। असदपुर के सरपंच ने अपने गांव मे गलीयां मंजूर करवाने के लिये चेयरमैन का धन्यवाद किया।
चेयरमैन कृष्णा गहलावत ने कहा कि पिछली सरकारो मे अपने जानने वालो और दलालो के माध्यम से नौकरियां दी जाती थी लेकिन जब से भाजपा सरकार आयी है तभी से ऐसे लोगो की दुकान बंद हो गयी है। आज हरियाणा का आम आदमी सरकार के कामकाज से खुश है। कृष्णा गहलावत ने कहा कि सब्जी उत्पादक किसानो के हक मे भावांतर भरपाई योजना को और अधिक लाभकारी बनाने के लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सभी मंडियो मे गुणवता जांच लैब व खरीदार न होने पर सरकारी खरीद एजेंसी द्वारा खरीद करवाई जायेगी। चेयरमैन कृष्णा गहलावत ने संबोधित करते हुये कहा कि किसानो के असली हितैषी कोई है तो वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल है।
राष्ट्रीय कृषि विपणन बोर्ड की चेयरमैन कृष्णा गहलावत ने अपने कार्यालय मे आज 200 के करीब समस्याएं सुनी और ज्यादातर समस्याओ का समाधान मौके पर ही किया। इस मौके पर मार्किट कमेटी के चेयरमैन कुलदीप नांगल,मनीष कुण्डली,राजेश मीमारपुर, रामकुमार त्यागी,जिला पार्षद योगेश आदि मौजूद थें।
Aluminium waste utilization Scrap aluminium inspection processes Scrap metal reforming