हरियाणा

Haryana: गरीबी की बेड़ियां तोड़ हरियाणा की बेटी ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, गोल्ड मेडल पर किया कब्जा

Haryana News: कहते हैं कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। कोशिश को सफलता हमेशा मिलती है। ऐसा कर दिखाया है हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बोसती की रहने वाली पूजा ने। असुविधाओं और गरीबी के बावजूद पूजा ने हाई जंप की राष्ट्रीय खेल प्रतियाोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है। पूजा पारा स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रैक्टिस करती है।

बुधवार को हाई जंप प्रतियोगिता में फतेहाबाद जिले के टोहाना विधानसभा के गांव बोसती की बेटी पूजा ने 1.84 मीटर छलांग लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया है। तमिलनाडु की गोबिका ने 1.79 मीटर की छलांग लगाकर रजत और फतेहाबाद की रेखा ने 1.77 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता।

2022 के राष्ट्रीय खेलों में पश्चिम बंगाल की स्वप्ना बर्मन ने 1.83 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था। पारता स्पोर्ट्स अकादमी के संचालक और पूजा के कोच बलवान पारता ने बताया कि फतेहाबाद जिले के एक राजमिस्त्री की बेटी पूजा ने 1.84 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीता है।

पूजा ने कहा कि मैने हाई जंप इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। हाल ही में मैं उत्तराखंड में नेशनल गेम्स खेलने गई थी जो 18 जनवरी से शुरु हुए थे और मेरा इवेंट 12 फरवरी को था। इस दौरान मैंने हाई जंप में 1.84 मीटर की छलांग लगाकर रिकॉर्ड बनाया । पूजा ने कहा कि मैं पारता के सरकारी स्कूल प्रैक्टिस करती हूं और रोजाना कम से कम 8 घंट ग्राउंड पर देती हूं। इस जीत का श्रेय मैं अपने माता- पिता और कोच को देना चाहती हूं।

सरकार द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में जो कैश प्राइज मिलता है, वह दो साल से रुका हुआ है।अगर वह समय पर मिल जाए तो हमारी सहायता हो सकती है। पूजा ने बताया कि मेरे पापा राजमिस्त्री हैं और माता घर का काम करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button