वायरल

क्या आपने सुना ‘जॉनी जॉनी यस पापा’ का भोजपुरी वर्जन? बच्ची का वीडियो हो रहा वायरल

Johny Johny Yes Papa Bhojpuri Version : आपने बचपन में “जॉनी-जॉनी यस पापा” वाली कवित जरूर सुनी और पढ़ी होगी। इस कविता को शुरुआत में ही यादी करवाई जाती है।

Johny Johny Yes Papa Bhojpuri Version : आपने बचपन में “जॉनी-जॉनी यस पापा” वाली कवित जरूर सुनी और पढ़ी होगी। इस कविता को शुरुआत में ही यादी करवाई जाती है। इसे बच्चे इस लय के साथ ही गात हैं लेकिन आज हम आपके लिए बच्ची का वीडियो लेकर आए हैं जो इस कविता को भोजपुरी में गा रही है।

क्या है वायरल वीडियो?

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी सी बच्ची हारमोनियम लेकर बैठी हुई है और मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड करते हुए “जॉनी-जॉनी यस पापा”गा रही लेकिन भोजपुरी में। बच्ची भोजपुरी में इस कविता को ऐसे गा रही है जैसे कोई पुराना गीत हो जिसे कई बार सुनकर दोहराया गया हो।

Bhojpuri Video: खेसारी लाल यादव के गाने ‘जुग जुग जियत रह सईया हो’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

जमकर तारीफ कर रहे लोग

इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो देखने के बाद लोग बच्ची की आवाज की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “इस प्यारी सी लड़की ने क्या ग़ज़ब गाना गाया है!” एक ने लिखा कि “गाने से अच्छी तो यह लड़की है यार, किसी की नज़र न लगे इसे!” एक यूजर ने लिखा कि “इस लड़की को भोजपुरी का ऑस्कर मिलना चाहिए,” वहीं एक अन्य ने लिखा कि “यह भोजपुरी वर्जन, अंग्रेजी वर्जन से जल्दी बच्चों को याद हो जाएगा।”

https://x.com/_kumbhkaran/status/1892873410906091741?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1892873410906091741%7Ctwgr%5E89050dc2e037ec91d23e5988db8b3cd706f4681f%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Ftrending%2Fjohny-johny-yes-papa-bhojpuri-version-viral-video-instagram-and-x%2F1079383%2F

Bhojpuri Video: नीलकमल ने सनी लियोन संग किया जबरदस्त रोमांस, वीडियो हो रहा वायरल

कौन है यह बच्ची?

इंस्टाग्राम पर इस बच्ची के कई वीडियो हैं, जिनमें वह अलग-अलग गाने गाती हुई दिखाई दे रही है। बच्ची के वीडियो “निधि मिश्रा” नामक अकाउंट से शेयर किए गए हैं। निधि मिश्रा ने खुद को एक गायक बताया है। बच्ची ने ऐसे कई वीडियो भोजपुरी वर्जन में गाकर बनाए और उन्हें शेयर किया हुआ है।

Back to top button