Assandh
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारे छापे! रेहड़ी वालो में मची खलबली
सत्यखबर, असन्ध (रोहताश वर्मा) – स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ मंजू पाठक की देखरेख में छापे मारी हेतु एक टीम बनाई गई जिसमें सीनियर डॉक्टर जयपाल चहल, मेडिकल ऑफिसर यशपाल, गुरविंदर सुरेश कर्मचारी शामिल किए गए। टीम द्वारा सालवन, जींद,कैथल सफीदो रोड पर फ्रूट,बेच रहे रेहड़ी वालो पर छापेमारी की गई। मिली शिकायत पर छापेमारी की […]
सत्यखबर, असन्ध (रोहताश वर्मा) – स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ मंजू पाठक की देखरेख में छापे मारी हेतु एक टीम बनाई गई जिसमें सीनियर डॉक्टर जयपाल चहल, मेडिकल ऑफिसर यशपाल, गुरविंदर सुरेश कर्मचारी शामिल किए गए। टीम द्वारा सालवन, जींद,कैथल सफीदो रोड पर फ्रूट,बेच रहे रेहड़ी वालो पर छापेमारी की गई। मिली शिकायत पर छापेमारी की गई।
इस बारे चहल ने बताया कि नगर के बस स्टैंड के पास एक चाय बेचने वाले का जब पानी चेक किया तो पानी मे कीड़े पाए गए। उन्होंने बताया कि कई लापरवाही बरतने वाले रेहड़ी वालो को चेतावनी भी दी गई। एस एमओ पाठक ने कहा कि फ्रूट जो गन्दा सड़ा बेच रहे थे,उनके फ्रूट फेंके गए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालो को आज चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। आगे से कानूनी कार वाई होगी।