मनोरंजन

Heeramandi: Sonakshi Sinha की असली धमाकेदार अभिनय पर नज़र आई, उन्होंने Heeramandi में अपनी करियर की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन दिया

Heeramandi Web Series: Bollywood डायरेक्टर Sanjay Leela Bhansali की वेब सीरीज Heeramandi नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में कई Bollywood अभिनेत्रियों ने काम किया है। इसमें Manisha Koirala, Sonakshi Sinha, Aditi Rao Hydari और Sanjeeda Shaikh का नाम शामिल है। फिल्म में मनीषा कोइराला ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. लेकिन अगर किसी ने शो चुराया तो वह हैं Sonakshi Sinha। इस फिल्म में Sonakshi Sinha ने जबरदस्त काम किया है. इससे पहले एक्ट्रेस ने धार वेब सीरीज में भी अच्छा काम किया था. लेकिन सही मायनों में इस सीरीज में Sonakshi Sinha की असली दहाड़ देखने को मिली है. सीरीज में एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आई हैं.

फिल्मों में नहीं चला सिक्का

दिग्गज अभिनेता Shatrughan Sinha की बेटी Sonakshi Sinha ने अपने करियर की शुरुआत Salman Khan की फिल्म दबंग से की थी. इस फिल्म के बाद से ही उन पर नेपोटिज्म के आरोप लगने लगे। इसके अलावा उन्हें अपने करियर की शुरुआत में काफी बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था। इसके अलावा फैंस को उनकी एक्टिंग भी कुछ खास पसंद नहीं आ रही थी. लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस ने फिल्में कीं और आलोचनाओं को भी स्वीकार किया. फिल्म खानदानी शफाखाना में उनकी एक्टिंग को कई लोगों ने पसंद किया, लेकिन फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई.

OTT से एक्सपोजर मिला

OTT प्लेटफॉर्म कई कलाकारों के लिए सौगात बनकर आया. Bobby Deol, Sushmita Sen, Riddhi Dogra और Raveena Tandon जैसे कलाकारों की जबरदस्त वापसी देखने को मिली। इसमें एक नाम Sonakshi Sinha का भी लिया जा सकता है. क्योंकि जब से एक्ट्रेस ने OTT की दुनिया में कदम रखा है उनकी किस्मत ही बदल गई है. उन्हें अच्छे रोल ऑफर हो रहे हैं और एक्ट्रेस की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हो रही है. इसकी शुरुआत रोअर सीरीज से हुई. इस सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. और इसके बाद उन्होंने Sanjay Leela Bhansali की सीरीज Heeramandi में काम किया, जो अब तक की सबसे महंगी भारतीय वेब सीरीज मानी जाती है. इसके अलावा एक्ट्रेस की एक्टिंग में भी ज्यादा कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है.

डबल रोल में दिखे

एक्ट्रेस ने Heeramandi वेब सीरीज में रेहाना और फरीदन का किरदार निभाया है. ये रोल मां और बेटी का है और ये दोनों ही रोल Sonakshi ने निभाए हैं. उनके किरदार के मुताबिक उनके चेहरे के हाव-भाव और डायलॉग बोलने का तरीका लाजवाब है. अब उनकी एक्टिंग में एक अलग आत्मविश्वास और प्रवाह नजर आता है. शायद Sonakshi को ऐसे एक्सपोज़र या यूं कहें तो थोड़ी सी तारीफ की ज़रूरत थी.

Back to top button