हरियाणा

गुरुग्राम मे मेट्रो विस्तार पर फाइनल चर्चा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक आयोजित। वर्ल्ड बैंक से मांगी ग्रांट

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। जीएमआरएल ने 1075 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद वर्ल्ड बैंक से मांगी है। मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक (ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो) की डीपीआर करीब 5452 करोड़ रुपये की है।

बैठक में वर्ल्ड बैंक को मेट्रो परियोजना की विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही साथ इसमें और क्या सुधार किए जा सकते हैं, उसमें वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधियों की तरफ से अपनी राय दी गई। बैठक में वित्त विभाग और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के अलावा जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक, प्रशासक, जीएमआरएल स्टॉफ मौजूद रहा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस बैठक में भूमि मूल्य, ट्रांजिट ओरियंटिड डिवेलपमेंट, बिल्डिंग कोड और मेट्रो इन डिवेलपमेंट कोड को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। गुरुवार दोपहर बाद भी मेट्रो परियोजना को लेकर वार्तालाप होगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में वर्ल्ड बैंक के वरिष्ठ परिवहन विशेषज्ञ डॉ. ली क्यू, वरिष्ठ शहरी परिवहन विशेषज्ञ डॉ. लघु पाराशर और डॉ. किग्युन शेन मौजूद रहे।

वहीं जीएमआरएल की तरफ से वर्ल्ड बैंक के साथ-साथ यूरोपियन बैंक से भी मदद ली जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि करीब 2500 करोड़ रुपये की मदद की आवश्यकता है। जीएमआरएल की तरफ से इन दोनों बैंक से मदद का आग्रह किया गया है। मेट्रो रूट पर ट्रांजिट ओरियंटिड डिवेलपमेंट के तहत एफएआर बेचकर करोड़ों रुपये की राशि एकत्रित की जाएगी।

वहीं मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रूट की लंबाई करीब 28.5 किलोमीटर होगी । ये मेट्रो सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48 से हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर-10, 37, बसई गांव, सेक्टर-4,5,7,9,अशोक विहार, सेक्टर-3, बजघेड़ा रोड, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार रोड़, सेक्टर-23ए, सेक्टर-22 से उद्योग विहार होते हुए नेशनल हाईवे पार करके साइबर सिटी तक जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button