हरियाणा

Hisar: किसानों ने Dushyant Chautala को काले झंडे दिखाए, गाड़ी के सामने खड़े होकर नारे लगाए

Haryana के हिसार के नारनौंद उपमंडल के नाडा गांव में प्रदर्शनकारी किसानों ने पूर्व उप मुख्यमंत्री Dushyant Chautala को काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारी किसानों ने Dushyant Chautala का काफिला रोका. सड़क पर किसानों के प्रदर्शन को देखकर Dushyant Chautala गाड़ी से उतर गए. कुछ देर तक उन्होंने किसानों से बात करने की कोशिश की. किसानों ने ‘किसानों के हत्यारों मुर्दाबाद’ के नारे लगाए. जब किसानों ने सवाल जवाब करना शुरू किया तो Dushyant Chautala गाड़ी में बैठकर वापस चले गए.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व डिप्टी CM Dushyant Chautala लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत गांव नाडा पहुंचे थे. यहां कुछ किसान सड़क पर खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. प्रदर्शनकारी किसान सड़क के बीचोबीच खड़े हो गए. किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि अगर दुष्यंत को जाना है तो पैदल जाएं.

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमने Dushyant Chautala को वोट दिया लेकिन उन्होंने जनता को धोखा दिया और BJP का साथ दिया. किसान JJP BJP की बी टीम बनकर काम कर रही है। ये लोग अलग होने का दिखावा कर रहे हैं.

किसानों ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन 750 किसानों की मौत हो गई, उनके लिए Dushyant Chautala ने कभी आवाज नहीं उठाई. आज किसानों से वोट मांगने कैसे आये? किसानों ने कहा कि जब वे दिल्ली जा रहे थे तो किसानों को यहीं रोक लिया गया. सरकार में रहते हुए Dushyant Chautala ने किसानों का समर्थन क्‍यों नहीं किया?

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button