Hisar News: हिसार एयरपोर्ट पर अलर्ट! सुरक्षा चाकचौबंद, लेकिन अयोध्या की उड़ान समय पर तैयार!

Hisar News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद हिसार से अयोध्या के लिए उड़ान शुक्रवार को भी तय समय पर होगी। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से उड़ान रद्द नहीं की गई है और यात्री तय समय पर यात्रा करेंगे। फ्लाइट दिल्ली से सुबह 10:30 बजे रवाना होगी और 11:10 बजे हिसार पहुंचेगी। सुरक्षा के मद्देनज़र एयरपोर्ट पर बिना फ्लाइट के किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं हिसार छावनी क्षेत्र में भी सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।
प्रधानमंत्री ने की थी उड़ान की शुरुआत
14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए इस नई उड़ान सेवा की शुरुआत की थी। तब से अब तक यह सेवा लगातार जारी है और इसमें कोई व्यवधान नहीं आया है। सुबह के समय दृश्यता कम होने की वजह से फ्लाइट का समय एक घंटा आगे बढ़ा दिया गया था। अब यह फ्लाइट दिल्ली से थोड़ा देरी से रवाना होकर हिसार पहुंचती है। शुक्रवार को भी यह उड़ान नियमित रूप से संचालित की जाएगी और यात्री हिसार से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू हुई मुफ्त यात्रा योजना
अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए हिसार से अयोध्या तक की हवाई यात्रा मुफ्त करवाई जाएगी। ट्रस्ट के प्रमुख अंजनी कुमार खारियावाला ने बताया कि 9 मई को सुबह 8:30 बजे पांच बुजुर्गों को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या भेजा जाएगा। उन्हें अग्रसेन भवन से हिसार एयरपोर्ट तक सम्मानपूर्वक ले जाया जाएगा और वहां से अयोध्या तक की यात्रा की जाएगी। यह योजना पूरे एक वर्ष तक चलेगी जिसमें हर सप्ताह पांच बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या भेजा जाएगा। इसके लिए पंजीकरण पहले ही पूरा किया जा चुका है।
हिसार जिला घोषित हुआ संवेदनशील, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
हिसार जिला सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जा रहा है क्योंकि यहां सेना की छावनी, बीएसएफ की मौजूदगी, हिसार एयरपोर्ट और बरवाला स्थित राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट स्थित हैं। इन सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। छावनी क्षेत्र में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। प्रशासन की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में यात्रियों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।