हरियाणा

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

Hisar News: राजस्थान की महिला डॉक्टर भवना यादव की मौत के मामले में हिसार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी उदेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसे हिसार से ही पकड़ा गया है। आज यानी शुक्रवार को पुलिस उदेश को अदालत में पेश करेगी जहां उसकी रिमांड ली जाएगी ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। यह मामला तब से सुर्खियों में है जब हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एक कमरे में भवना की जलकर मौत हो गई थी।

भवना और उदेश के बीच था पुराना संबंध

पुलिस जांच के मुताबिक भवना और उदेश एक-दूसरे को कई वर्षों से जानते थे। भवना डॉक्टर बनने के लिए फिलीपींस गई थीं और इस दौरान उदेश की शादी हो गई थी। हालांकि भवना के लौटने के बाद भी दोनों की मुलाकातें होती रहीं। भवना कई बार हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय आई थीं जहां उदेश क्लर्क के पद पर काम करता था। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच नजदीकियां बनी रहीं और इसी दौरान यह घटना घटी।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

विश्वविद्यालय में कमरे में मिली भवना की जली हुई लाश

इस पूरे मामले की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भवना की जली हुई लाश विश्वविद्यालय के एक कमरे में मिली। यह वही जगह थी जहां उदेश काम करता था। पुलिस का शक है कि भवना की मौत के पीछे कोई साजिश हो सकती है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि भवना को जलाया गया या उसने आत्महत्या की। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। उदेश पर भवना को जलाकर मारने का आरोप है लेकिन उसके परिवार ने उल्टा भवना पर खुद को जलाने का दावा किया है।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

उदेश के परिवार ने पुलिस को सौंपी मोबाइल चैट

उदेश के परिवार की तरफ से दावा किया गया है कि भवना ने खुद को आग लगाई और इस संबंध में उन्होंने पुलिस को दोनों के बीच की मोबाइल चैट भी सौंपी है। परिवार का कहना है कि भवना मानसिक तनाव में थी और उसने खुद ही यह कदम उठाया। हालांकि पुलिस इस दावे की सच्चाई की जांच कर रही है और इस दिशा में सबूत जुटा रही है। आज की रिमांड में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि भवना की मौत के पीछे असल वजह क्या थी।

Back to top button