सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहाँ एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, नेहरू नगर स्थित मधुरम चौराहा रामेश्वरी गेट के पास की है। यहाँ 7-8 सितंबर की दरमियानी रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी और करीब 10 मीटर तक बाइक सवार युवक को घसीटते हुए ले गया. वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद परिजनों ने हिट एंड रन का केस दर्ज किए जाने की मांग की है।
मृतक राहुल सिंह (32) पुत्र जेबी सिंह निवासी आकृति ईको सिटी बावड़ियाकलां में रहते थे। राहुल के बड़े भाई अशोक सिंह ने बताया कि राहुल मैनिट से पीएचडी कर रहे थे। इससे पहले, वह M.Tech कर चुके थे। बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे वह घर से दोस्त से मिलने जाने की बात कहकर निकले थे। दोस्त से मुलाकात के बाद देर रात घर लौट रहे थे। रामेश्वरी गेट के पास चौराहा पर सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। हम लगातार कॉल ट्राई कर रहे थे। रात करीब 1:30 बजे उनके दोस्त ने कॉल कर एक्सीडेंट की सूचना दी। जेपी अस्पताल पहुंचे, तो वहां भाई की मौत की सूचना मिली। मृतक के भाई का कहना है कि मामले में हिट एंड रन का केस दर्ज किया जाना चाहिए।