हरियाणा

होली का रंग प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – होली के मौके पर विधायक जसबीर देशवाल ने कई गांवों में जाकर अपने साथियों संग रंग गुलाल खेला। विधायक जसबीर देशवाल को मुबारकबाद देने के लिए गुरूवार सुबह से ही लोग उनके कार्यालय पर पहुंचने लगे। दोपहर बाद विधायक जसबीर देशवाल अंटा, डिडवाड़ा, खातला और बसीनी गांव में अपने साथियों से मिलने पहुंचे और होली की शुभकामनाएं दी। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि होली भाईचारें और सदभावना का त्योहार है। आज के दिन सभी लोग गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

उन्होने बताया कि त्योहार समाज को जोड़ने की भूमिका निभाते है और अपनी संस्कृति को जीवित रखते है। उन्होने कहा कि होली के रंग प्रेम व भाईचारे का प्रतीक है। होलिका दहन बुराईयों को दहन करने की परंपरा है। उन्होने कहा कि होली का फाग मेलमिलाप से रहने का संदेश देता है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, तेलूराम, सतबीर घनघस, ज्ञासू, यशपाल देशवाल, संदीप, अनिल, नवीन, दीपक, कर्मवीर इत्यादि लोग मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button