ताजा समाचारहरियाणा

Holi Special Train: होली पर घर ट्रेन यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले, रेलवे ने शूरू की ये स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train: दिल्ली में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए बिहार और दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्री अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे। इस बारे में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है।

Holi Special Train: दिल्ली में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने होली के त्योहार को देखते हुए बिहार और दिल्ली के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जिससे यात्री अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे। इस बारे में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 05113/05114 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक त्योहार स्पेशल का संचालन किया जाएगा।

यह होली स्पेशल ट्रेन छपरा से 5 मार्च से 26 मार्च तक और आनंद विहार टर्मिनल से 6 मार्च से 27 मार्च तक चलेगी और अपने कुल चार फेरे पूरे करेगी।

छपरा से ट्रेन का पूरा शेड्यूल

ट्रेन नंबर 05113 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 5 से 26 मार्च तक हर बुधवार को छपरा से 15:45 बजे चलेगी।

ये है ट्रेन का शेड्यूल:

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

-15:57-बजे छपरा कचहरी

-मशरख-16:47 बजे

-दिधवा दुबौली – 17:19 बजे

-थावे -18:50 बजे
-तमकुही रोड -19:22 बजे
-पडरौना-19:55 बजे
– कप्तानगंज- 21:20 बजे
-गोरखपुर- 22:40 बजे
-खलीलाबाद -23:16 बजे
-बस्ती- 23:44 बजे
-गोंडा -01:10 बजे (अगले दिन)
-बुढ़वल- 03:03 बजे
-सीतापुर -जं. 04:55 बजे
-शाहजहांपुर- 07:02 बजे
-बरेली- 08:00 बजे
मुरादाबाद- सुबह 10:00 बजे
आनंद विहार टर्मिनल-14:25 बजे

आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन के रवाना होने का समय 

वहीं वापसी यात्रा पर, ट्रेन संख्या 05114 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा 6 से 27 मार्च तक चलेगी, जो हर गुरुवार को 16:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

यूपी मुरादाबाद- 19:00 बजे
यूपी बरेली- 21:10 बजे
यूपी के शाहजहाँपुर- 22:42 बजे
01:10 बजे (अगले दिन)- सीतापुर जं.
बुढ़वल -03:17 बजे
गोंडा- 04:20 बजे
बस्ती -05:50 बजे
खलीलाबाद – 06:27 बजे
गोरखपुर- 07:20 बजे
कप्तानगंज -08:17 बजे
पडरौना -08:57 बजे
तमकुही रोड- 09:32 बजे
थावे- 10:45 बजे
दिधवा दुबौली -11:42 बजे
मशरख -12:15 बजे
छपरा कचहरी- 13:20 बजे
ट्रेन अंततः 14:00 बजे छपरा पहुंचेगी।

 ट्रेन में कितने होंगे कुल कोच

इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी कोच, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, 10 स्लीपर क्लास कोच, 3 AC तृतीय श्रेणी कोच, 1 AC द्वितीय श्रेणी कोच समेत कुल 22 कोच होंगे।

Back to top button