सफीदों के बचपन प्ले स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया होली पर्व
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – नगर के बचपन प्ले स्कूल में होली पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। पुरे स्कूल को रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया। बच्चों और स्कूल के टीचर्स ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। बच्चों ने होली की ख़ुशी में एक केक भी काटा। इस अवसर पर मुख्यातिथि स्कूल के चेयरमैन राजेन्द्र मित्तल रहे। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि होली पर्व भारत देश के प्रमुख त्योहारों में से एक है।
होली के दिन एक दूसरे को प्यार से रंग लगाकर सब गीले शिकवे भुला दिए जाते है। हमें भी सबके साथ प्यार से रहना चाहिए। इस मौके पर बच्चों को होलिका दहन के भ्रमण पर ले जाया गया। बच्चों ने होली के गीतों पर डांस करके सबका मन मोह लिया। गौरतलब है कि बच्चों को त्योहारों का महत्व बताने के लिए समय समय पर इस तरह के महोत्सव स्कूल में मनाये जाते है। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर विपिन मित्तल एवं समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।