हरियाणा

गुरुग्राम में रविवार को प्रजापति समाज मंत्री रणबीर गंगवा का सम्मान समारोह: ईश्वर सिंह 

 

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा माटी कला बोर्ड के चैयरमेन ईश्वर सिंह मालवाल ने कहा कि 8 दिसंबर को गुरूग्राम में प्रजापति समाज द्वारा पीडब्ल्यूडी, बी एंड आर एवं जन स्वास्थ्य विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10 बजे रेलवे रोड पर सेक्टर 5 में स्थित चिन्तपूर्णी मन्दिर के नजदीक नेकीराम फॉर्म में आयोजित किया जाएगा। ईश्वर सिंह मालवाल शनिवार को गुरूग्राम में आयोजन स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने उपरान्त कार्यक्रम के आयोजकों संग प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

चैयरमेन ईश्वर सिंह मालवाल ने बताया कि समारोह में गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा व बाढडा के विधायक उमेद पातुवास को बतौर विशिष्ठ अतिथि आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी छेलूराम वर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हरियाणा के विश्वप्रसिद्ध कलाकार महावीर गुड्डू व उनकी टीम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देंगी। चैयरमेन ईश्वर सिंह मालवाल ने सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के ध्येय के साथ निरन्तर कार्य कर रही हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश के आमजनमानस ने जिस विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा सरकार को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। उसमें पिछड़ा वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए श्री रणबीर गंगवा को कैबिनेट मंत्री बनाकर प्रजापति समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मालवाल ने बताया कि

मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कारीगरों को सरकार द्वारा उनके हितों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए उन्होंने हरियाणा के सभी 22 जिलों का सर्वे करवाया है। जल्द ही इस दिशा में काम करते हुए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाएगा।

Back to top button