ज्योतिष

4 फरवरी का राशिफल: इनका संडे रहेगा खुशहाल

Horoscope for February 4: Their Sunday will be happy

सत्य खबर नई दिल्ली:

मेष
रोमांस से भरा दिन होगा. वे जोश और उत्साह का अनुभव कर सकते हैं. पार्टनर के साथ वह ख़ुशी और सद्भाव महसूस करेंगे. ईगो की वजह से बहस हो सकती है लेकिन आप समझौता भी कर लेंगे. गलतफहमी से बचें. बच्चों पर ध्यान देंगे. निवेश में सुझाव लें. चोरी से सावधान रहें.

वृषभ
पति-पत्नी के बीच अच्‍छे संबंध रहेंगे. डॉमिनेट करने की कोशिश ना करें. इससे समस्‍या पैदा हो सकती है. संपत्तियों को लेकर विवाद हो सकता है. हेल्‍थ के लिए सचेत रहें और नियमित व्‍यायाम करें.

मिथुन
पति-पत्नी का रिश्‍ता जोश से भरा रहेगा. बातचीत ना करने से अविश्‍वास हो सकता है. गलतफहमियों से बचें. धन खर्च पर बजट बनाएं. सीक्रेट बातों को शेयर करने से बचें.

कर्क
लाइफ पार्टनर का हर तरह से सहयोग मिलेगा. हल्‍की बहस हो सकती है इसलिए गलतफहमियों से बचें.

सिंह
ध्यान खींचने के लिए आप बेहरत व्‍यवहार करें. बहस हो सकती है, लेकिन इससे गलतफहमी दूर हो जाएगी. घाटे से बचने का प्रयास करें. सेहत को प्राथमिकता दें और आलस्य से निपटें.

कन्या
अधिक सोचने से बचें. चिंता हो तो चर्चा से इसे दूर करें. समय के महत्‍व को समझें. पैसों को सही तरीके से खर्च करें. सेहत पर ध्‍यान दें और चोरी होने की संभावना है.

तुला
बातचीत के अभाव और सही निर्णय ना ले पाने की वजह से चिंता बढ़ सकती है. हालांकि बातचीत कर आप इस चिंता को दूर कर सकते हैं. समझौता करने से ग़लतफ़हमियों से बचने में मदद मिल सकती है. जल्दबाज़ी में निवेश करने से बचें.

वृश्चिक
लाइफपार्टनर भावुक हो सकता है. अपनी बात को खुल कर बताना आपके लिए फायदेमंद होगा. गलतफहमी से बचें. इमोशनल वेलनेस को प्राथमिकता दें. सेहत को लेकर सावधानियां बरतें.

धनु
किसी बात को लेकर अगर मन में डर हो तो खुलकर बातचीत करना फायदेमंद होगा. टाइम मैनेजमेंट की मदद से आप घर और बाहर की जिम्‍मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा पाएंगे. सेहत पर ध्‍यान दें और पॉजिटिव लाइफ जीने का तरीका अपनाएं.

मकर
आज अपने रिश्‍ते में विश्‍वास महसूस करेंगे. इस तरह वे पार्टनर के पास सुरक्षा और समर्पण महसूस करेंगे. साथ समय बिताने से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. धन खर्च को लेकर सही योजना बनाएं और अच्‍छी तरह निवेश करें. काम में बोरियत महसूस हो सकती है.

कुंभ
आपका पार्टनर आपकी बड़ाई कर सकता है. आपकी वित्तीय स्थिति स्थिर दिखाई दे रही है, फिर भी छोटे से छोटा निवेश करने से पहले आप जरूर सोचें. आप अपने स्टाफ पर कड़ी नज़र रखें और निजी चीज़ों को ताले में बंद कर दें. मानसिक सेहत का ध्‍यान रखें.

मीन
आज परेशानियों और सहानुभूति का सामना कर सकते हैं, हालांकि कपल्‍स एक-दूसरे का समर्थन कर सकते हैं और एक-दूसरे का सहारा बन सकते हैं. इमोशनल अप डाउन की वजह से कुछ बातों पर असहमति हो सकती है. लेकिन अगर आप थोड़ा सैक्रिफाइस करें तो परेशानियों को टाला जा सकता है. चोरी की संभावना है इसलिए सतर्क रहें.

Back to top button