HSVP अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश पर ओल्ड जेल लैंड मार्केट सोहना चौक पर दीवार कराई।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
मंगलवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर ओल्ड जेल लैंड सोहना चौक, पुलिस थाना शिवाजी नगर से भारी पुलिस बल को साथ लेकर एचएसवीपी की ओल्ड जेल लैंड मार्केट दीवार तोड़कर अवैध रास्ता कृष्णा प्लेस मार्केट वालों ने बनाया हुआ था,जिसपर ML गुप्ता प्रधान ने कोर्ट केस कर रखा था,केस एमएल गुप्ता प्रधान के पक्ष में आया है। कोर्ट के आदेश से दीवार डिविजन नंबर चार द्वारा कराई, वहीं विजय जेई ने चेतावनी दी कि आगे से यहा पर किसी ने भी दीवार तोड़ी तो उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी। इस कार्रवाई से पहले शहरी संपदा अधिकारी वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस रास्ता को बंद करने के आदेश दिए थे। इस मौके पर बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट उपमंडल अभियंता नरेश राणा सहित विजय जेई,योगेश जेई,जसवंत यादव, संजीव यादव, सतपाल हंस, बलविंदर व सर्वे टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहीं।