गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादी पहुंचे, कार्रवाई के निर्देश दिए ।
सत्य खबर,चंडीगढ़, सतीश भारद्वाज -Hundreds of complainants from across the state reached the residence of Home Minister Anil Vij and gave instructions for action.
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला स्थित आवास पर बुधवार को सिरसा से आए सैकड़ों वकीलों ने दो थानों को डबवाली कोर्ट से नहीं जोड़ने की लगाई गुहार लगाई जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने गृह विभाग के एसीएस व डीजीपी को मामले में जांच के निर्देश दिए।
श्री विज बुधवार अंबाला में अपने आवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान सिरसा बार एसोसिएशन से सैकड़ों वकीलों का दल गृह मंत्री अनिल विज से मिला। वकीलों का कहना था कि सिरसा में बड़ागुढ़ा व रोड़ी पुलिस थाना को डबवाली कोर्ट से जोड़ना सही नहीं हैं। इससे दोनों थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के ग्रामीणों को नुकसान व परेशानी होगी। वकीलों को भी केस की पैरवी के लिए सिरसा से कई किलोमीटर दूर डबवाली जाना पड़ेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने वकीलों को मामले में सही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोनीपत से आई स्टाफ नर्स ने उसके साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। उसका आरोप था कि उलटा हमला करने वाले उसे धमका रहे हैं। पानीपत से आए व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसकी बहन के विवाह के बाद ससुराल पक्ष ने उसे घर से निकाल दिया था। इसी विवाद के चलते उनके पिता ने आत्महत्या कर ली थी, उनके पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ था जिसके आधार पर जीआरपी ने केस तो दर्ज किया, मगर कार्रवाई नहीं की। उनकी मांग थी कि आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं रोहतक से आई एक महिला डाक्टर ने अम्बाला में उसके पति पर उसे प्रताड़ित करने एवं झूठे केस में फंसाने के आरोप लगाए। गृह मंत्री ने अम्बाला एसपी को जांच के निर्देश दिए। करनाल से आए व्यक्ति ने उसपर फर्जी मारपीट का केस दर्ज होने की शिकायत दी, सोनीपत से आए युवक ने चैक बाउंस का फर्जी केस उस पर दर्ज होने की शिकायत दी, इसी तरह पानीपत से आए व्यक्ति ने प्रापर्टी डीलर द्वारा उसे जमीनी धोखाधड़ी का आरोप लगाया, यमुनानगर से आई युवती ने उसके साथ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने सभी शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
Also Read: सचिन पायलट को लेकर गहलोत के OSD का बड़ा खुलासा
वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने सूरत में राष्ट्रीय कूड़ो मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में कई पदक जीतने वाले हरियाणा के खिलाडियों को प्रोत्साहन स्वरूप अपने स्वैच्छिक कोष से 31 हजार रुपए प्रदान किए। कूड़ो टीम के अध्यक्ष हेमंत शर्मा व टीम कोच राजिंदर सिंह के साथ खिलाड़ी व उनके अभिभावकों ने आज गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात की थी। मंत्री विज ने खिलाड़ियों को आर्शीवाद दिया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।