नौकरियांवायरल

IAS Success Story: टीवी देखकर IAS बनने की ठानी, पहले प्रयास में UPSC क्रैक कर पूरा किया सपना

IAS Success Story: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

IAS Success Story: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसी आईएएस अफसर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने टीवी देखकर आईएएस अफसर बनने की ठानी। आइए जानते हैं आईएएस सृष्टि देशमुख के बारे में।

भोपाल में हुआ जन्म
सृष्टि का जन्म भोपाल में 28 मार्च 1996 को हुआ। उनके पिता जयंत देशमुख एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं और उनकी मां सुनीता एक निजी स्कूल में टीचर है। उनके पालन-पोषण ने उन्हें बचपन से ही कड़ी मेहनत और दृढ़ता के मूल्य से परिचित कराया।

Bihar CHO Recruitment 2025: सरकारी पदों की भरती शुरू क्या आप हैं तैयार इस बार नर्सिंग डिग्री वालों के लिए है खास मौका
Bihar CHO Recruitment 2025: सरकारी पदों की भरती शुरू क्या आप हैं तैयार इस बार नर्सिंग डिग्री वालों के लिए है खास मौका

UPSC की कठिन तैयारी में मिला प्यार
यूपीएससी की तैयारी के दौरान सृष्टि को प्यार भी मिला। मसूरी में LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान उनकी मुलाकात IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा से हुई। 24 अप्रैल 2022 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

सृष्टि देशमुख का UPSC स्कोर और रैंक
सृष्टि ने फर्स्ट अटेंप्ट में ही सफलता पाने की ठान ली थी। उन्होंने जी जान लगाकर यूपीएससी की तैयारी की और ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की। वह UPSC मेन्स में 895 नंबर और इंटरव्यू में 173 नंबर हासिल कर अपने बैच की महिला टॉपर बनी।

Jharkhand Chowkidar Recruitment: झारखंड में चौकीदार भर्ती! पदों पर आवेदन शुरू जानें योग्यता और शारीरिक मानक
Jharkhand Chowkidar Recruitment: झारखंड में चौकीदार भर्ती! पदों पर आवेदन शुरू जानें योग्यता और शारीरिक मानक

न्यूज पेपर और टीवी से तैयारी
सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अनुशासित दृष्टिकोण अपनाते हुए सेल्फ स्टडी पर ध्यान दिया। उन्होंने रोजाना न्यूजपेपर और राज्यसभा टीवी पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम देखे। इन आदतों ने उनकी नॉलेज में बढ़ोत्तरी की। ये सभी चीजें उनकी यूपीएससी की परीक्षा पास करने में मददगार साबित हुई।

Back to top button