ताजा समाचार

206 रैलियों-रोड शो में, 80 इंटरव्यू में… PM Modi ने इस लोकसभा में बहुत पसीना बहाया, इतिहास बनाया

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी आखिरी रैली गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में की। इसके बाद वह ध्यान लगाने के लिए कन्याकुमारी जाएंगे। इस आखिरी चरण में PM Modi की लोकसभा सीट वाराणसी पर भी वोटिंग होगी, जहां उनका मुकाबला भारत गठबंधन में शामिल कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय से है। अजय राय लगातार तीन बार वाराणसी से हार चुके हैं। वहीं PM Modi ने उन्हें लगातार दो बार हराया है। प्रधानमंत्री ने इस चुनाव में इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने जमकर मेहनत की और रैलियां कीं। इस लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए थे। उन्होंने एक ही दिन में कई रैलियों को संबोधित किया और आम लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।

206 रैलियों-रोड शो में, 80 इंटरव्यू में... PM Modi ने इस लोकसभा में बहुत पसीना बहाया, इतिहास बनाया

प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान 206 रैलियों को संबोधित किया है। उन्होंने न धूप देखी और न छांव, वह लगातार आम लोगों से संपर्क में रहे। PM Modi ने 80 इंटरव्यू दिए PM Modi ने रैलियों के साथ-साथ कई कार्यक्रम और रोड शो भी किए हैं। उन्होंने मीडिया कर्मियों को रिकॉर्ड 80 इंटरव्यू दिए हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का एक-एक करके जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने सरकार के 10 साल के कामकाज का लेखा-जोखा भी रखा है। उन्होंने हर बार इस बात का जिक्र किया है कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है और आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाती रहेगी।

तीसरे कार्यकाल के पहले 125 दिनों का रोडमैप तैयार!

प्रधानमंत्री Modi ने अपने तीसरे कार्यकाल के पहले 125 दिनों का रोडमैप तैयार कर लिया है। उनका कहना है कि सरकार बनते ही तीसरे कार्यकाल के अगले 125 दिनों में क्या होगा, सरकार क्या करेगी, कैसे करेगी, किसके लिए करेगी, सरकार कब तक करेगी, इसके रोडमैप पर काम हो चुका है। इसमें भी 25 दिन खास तौर पर युवाओं के लिए फोकस किए गए हैं, अगले 5 साल में कौन से बड़े फैसले लिए जाने हैं, इसकी रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। उनकी सरकार अगले 25 साल के विजन पर भी तेजी से आगे बढ़ रही है।

Back to top button