भरी ठंड में किसानों ने ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर किया प्रदर्शन
दर्द का एहसास एक दर्द में रहा इंसान ही समझ सकता है। जर्मनी में किसानों की बड़ी संख्या ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और सरकार केद्वारा दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती के खिलाफ विरोध प्रकट किया है। बर्लिन सहित कई बड़े शहरों में किसानों ने सड़कों पर ट्रैक्टर्सके साथ खाद फैलाकर प्रदर्शन किया है।
जर्मनी के 16 राज्यों में ट्रैक्टर्स के काफिले के साथ किसान सड़कों पर डट कर खड़े है। वही किसान प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ रहे हैंऔर सरकार को चेतावनी भी दे रहे हैं कि उनकी मांगें पूरी करे और अगर नहीं की गई तो कड़ा रुख करेंगे। इस प्रदर्शन की मूल कहानीयह है कि जर्मन सरकार ने पिछले साल दिसंबर में किसानों को मिलने वाली सब्सिडी में कटौती का ऐलान किया था। इसमें कृषि क्षेत्र मेंडीजल पर दिए जाने वाले टैक्स रीफंड और ट्रैक्टर्स पर टैक्स छूट शामिल थे, जिससे सरकारी बजट में बचत होती थी।