सही मायनों में अध्यापक ही राष्ट्र निर्माता होता है – मनदीप कुमार
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों खंड के सक्षम घोषित होने पर बुधवार को नगर के राजकीय कन्या माध्यमिक वरिष्ठ विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम मंदीप कुमार ने शिरकत की। वहीं डाईट ईक्कस के प्रिंसिपल नवीन नारा व डीपीसी राजकुमार अहलावत विशिष्टातिथि रहे। कार्यक्रम में खंड के विभिन्न स्कूलों के तीसरी, पांचवी व सातवीं कक्षा के 280 अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में एसडीएम मंदीप कुमार ने कहा कि हमारे सामने बहुत सी चुनौतियां व संसाधनों की कमी थी लेकिन अध्यापकों के प्रयास ने इन चुनौतियों व कमियों का सामना व दिन-रात मेहनत करके सफीदों खंड को सक्षम बनाया और अब सभी को इस क्षेत्र को सक्षम प्लस बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक ही एक विद्यार्थी को सही शिक्षा व सही दिशा देकर उसे सक्षम बना सकता है। सही मायनों में अध्यापक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। डाईट ईक्कस के प्रिंसिपल नवीन नारा ने कहा कि सफीदों के प्रेरित अध्यापकों की अथक मेहनत का ही नतीजा है कि आज सफीदों खंड सक्षम बना।
इस मौके पर छात्राओं को साईकिलें भी वितरित की गई। इस मौके पर बीईओ डा. नरेश वर्मा, बीआरपी सुमन, प्रेम कुमार बंसल, दलबीर मलिक, सुरेश मलिक, राजेश वशिष्ठ, भारतभूषण, दर्शन दयाल शर्मा, एपीसी हरीश, सतीश शर्मा, जितेन्द्र मलिक, एबीआरसी अमरदीप व रामकिशन सहित अनेक स्कूलों के प्राचार्य व अध्यापकगण मौजूद थे।