ताजा समाचारहरियाणा

गुरुग्राम में दबंगों ने पर्यावरण मंत्री की विधानसभा क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट में पेड़ों को जलाने के लिए बनाई होलिका?

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: एक तरफ तो प्रदेश सरकार व पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह पर्यावरण रक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे करते नहीं थकते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी ही विधानसभा क्षेत्र के गांव मोलाहेडा से सटे सैक्टर 22 में गांव के कुछ दबंग शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर ग्रीन बेल्ट में होली दहन का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: एक तरफ तो प्रदेश सरकार व पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह पर्यावरण रक्षा के लिए बड़े-बड़े दावे करते नहीं थकते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी ही विधानसभा क्षेत्र के गांव मोलाहेडा से सटे सैक्टर 22 में गांव के कुछ दबंग शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर ग्रीन बेल्ट में होली दहन का कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बना रहे हैं जहां पर पहले गांव के ही कुछ दबंग अवैध सब्जी मंडी लगवा कर वसूली कर रहे थे, जिस पर आरडब्ल्यूए ने पर्यावरण रक्षा के लिए ग्रीन बेल्ट में हरे भरे पेड़ पौधे अपने खर्चे से लगवाए हुए हैं। जिसको रोकने के लिए आरडब्ल्यूए ने सीएम विंडो व जीएमडीए के नोडल अधिकारी आरएस भाट को शिकायत भेजी है।

सैक्टर 22 आरडब्ल्यूए के प्रधान हितेश यादव व महासचिव तुषार ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में आरोप लगाया है कि RWA ने सेक्टर को साफ सुथरा रखने व हरियाली बनाने के लिए Pocket D की डिवाइड रोड की ग्रीन बैल्ट को अपने खर्चे से ग्रीन बैल्ट से कचरा व मलबा उठाकर साफ सफाई कराई और ग्रीन बेल्ट की तार फेंसिंग करवा कर करीब100-150 स्वास्थ वर्धक हरे-भरे पेड़ पौधे लगवा रखे है, जिनकी देखभाल के लिए माली भी लगाया है, उनमें पानी देने के लिए भी व्यवस्था कराई है । जिससे कि हमारा सेक्टर साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त रहे । हमारे द्वारा लगाए पेड़ों की सही देखभाल करने से उनकी अच्छी गोध जल्द हो सके,जिनको लगाए हुए करीब 8-9 महीनों से ज्यादा हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि अभी कुछ समय पहले तक इस ग्रीन बैल्ट पर गांव मोलाहेडा के कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसमें सब्जी मण्डी लगवाकर अवैध वसूली कर रहे थे,जब से इनका कब्जा हटा है तभी से वही लोग तरह-तरह के तरीके अपना कर इस ग्रीन बैल्ट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे है।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

अब आने वाला धार्मिक पर्व होली दहन के लिए इस ग्रीन मे लकड़िया डालकर होली दहन के बहाने ग्रीन बैल्ट मे लगे हुये पेड़ो को मारने/ नुकसान पहुंचाने, इस ग्रीन बैल्ट को उजाडने तथा फेसिंग खत्म कर फिर से वही शरारती तत्व इस पर कब्जा करना चाहते है। इस उद्देश्य से ये शरारती तत्व ग्रीन बैल्ट के पेड़ों को आग लगाकर जलाने की साजिश रच रहे है।

आरडब्ल्यूए ने उनको ग्रीन बेल्ट में होली दहन के लिए लकड़ियां डालने से मना किया तो हमारी बातों को नजरंदाज कर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए। इसके संबंध में सीएम विंडो तथा जीएमडीए के नोडल अधिकारी आर एस भाट को भी लिखित शिकायत भेजकर पर्यावरण की रक्षा करने की गुहार लगाई है।

साथ ही डिवाइडिंग रोड की ग्रीन बेल्ट (मोलाहेडा गांव के गेट के नजदीक) में अवैध तरीके से होली दहन के लिए डाली गई लकड़ियों को हटाया जाए । इस ग्रीन बेल्ट में लगे हरे भरे पेड़ों को होली दहन के नाम पर आग से जलाने की साजिश से मुक्त करवाया जाए और हरे भरे पेड़ों को सुरक्षित रखा जाए।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

क्या कहते हैं जीएमडीए के नोडल अधिकारी

जब इस मामले पर एचएसवीपी विभाग के एसडीओ अजमेर सिंह से बात की तो उनका कहना था कि सेक्टर की ग्रीन बेल्ट बारे में आप बात करें यह हमने जीएमडीए के हवाले की हुई है, इसके बारे में आप नोडल अधिकारी आरएस भाट से संपर्क करें। जब जीएमटी के नोडल अधिकारी आरएस बाढ़ से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने वॉइस मेल पर डाल दिया। हालांकि उनका व्हाट्सएप पर भेजी गई शिकायत व फोटो अवश्य देख लिए हैं।

Back to top button