हरियाणा

गुरुग्राम में कांग्रेसियों ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब पर की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर गुरुग्राम में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ ही मांग की कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देश से माफी मांगें। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर गृह मंत्री का विरोध जताया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

एससी सैल के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बागड़ी ने डा. भीम राव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेताओं ने इस टिप्पणी को भारतीय संविधान के निर्माता का अपमान बताते हुए भाजपा व आरएसएस पर दलित विरोधी और संविधान विरोधी एजेंडा चलाने के आरोप लगाए। भाजपा को कांग्रेस उसके मंसूबों के कामयाब नहीं होने देगी।

कांग्रेस के पंकज ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी करोड़ों भारतीयों को आहत करने का काम किया गया है। बाबा साहेब ने ऐसा संविधान बनाया, जिसने खंडित राष्ट्र को एकजुट किया। वंचितों के अधिकारों की रक्षा की। जो भाजपा दलितों, वंचितों की खुद को हितैषी बताती है, उसका चेहरा उसी पार्टी के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेनकाब कर दिया है। संविधान और उसके मूल्यों को कमजोर करने का भाजपा का एजेंडा इस टिप्पणी से उजागर हो गया है। डॉ. अंबेडकर को मानने वाले करोड़ों भारतीय आज अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रहे हैं। भाजपा को यह अहसास तक नहीं हो रहा कि उनके नेता ने संविधान निर्माण का अपमान किया है।
बादशाहपुर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे वर्धन यादव ने गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान को बाबा साहेब ही नहीं, हर देश के नागरिक का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि हमारा देश संविधान से चलता है। उसी संविधान के निर्माता पर गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे भाजपा नेता ने अभद्र टिप्पणी करके अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दिया है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान के निर्माता को सम्मान देने का काम किया है। संविधान के मूल्यों को कमजोर करने के भाजपा नेताओं के लगातार प्रयासों को उजागर किया और भाजपा व आरएसएस की आलोचना की।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

वहीं पटौदी विधानसभा से प्रत्याशी रहीं पर्ल चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन संविधान बनाने, देश को एकजुट करके सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने में बिताया। आज आरएसएस और भाजपा उनकी विरासत को अपमानित करने में लगे हैं। जिस संविधान की शपथ लेकर वे कुर्सी पर बैठे हैं, उसी संविधान के निर्माता का अपमान कर रहे हैं। ऐसे नेताओं को कुर्सी पर भी बैठने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के थैले पर विवाद खड़ा करने वाली भाजपा संविधान निर्माता का अपमान चुपचाप देख रही है। यह भाजपा के पतन का कारण बनेगा।
एससी सैल गुडग़ांव के जिला अध्यक्ष अनिल धानक ने अमित शाह के कथन पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए ना केवल उनसे माफी मांगने की बात कही है, बल्कि उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि यह देश किसी को भी बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर के आदर्शों को कुचलने की इजाजत नहीं देगा। देश को चलाने का दम भरने वाले गृह मंत्री अमित शाह सरीखे नेता सत्ता के नशे में चूर होकर कुछ भी बोल दें, ऐसा भी नहीं होने दिया जाएगा।

Back to top button