हरियाणा

गुरुग्राम में DCP West करण गोयल ने लोगों के गुम हुए 30 लाख के मोबाईल बरामद कर लौटाए।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

गुरुग्राम साइबर सेल पश्चिम टीम के मुख्य सिपाही कर्मबीर ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई मोबाईल फोन की गुमशुदा शिकायतों/सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए आम नागरिकों के गुम हुए 150 मोबाईल फोन्स को ढूँढकर बरामद करने में सफलता हासिल की है, जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की साईबर सेल पश्चिम की टीम द्वारा बरामद किए गए 150 मोबाईल फोन्स को शुक्रवार को डीसीपी वेस्ट करण गोयल ने मोबाईल फोन्स के असल मालिकों को अपने कार्यालय बुलाकर उनके गुम हुए मोबाईल फोन्स को उन्हें सम्मानपूर्वक वापस लौटाया है। अपने गुम हुए मोबाईल फोन्स को पाकर फोन्स के असल मालिकों ने गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने इनके गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढकर इन्हें वापस लौटाकर सराहनीय कार्य किया है। अपने गुम हुए फोन वापस मिलने से बहुत खुश हुए और गुरुग्राम पुलिस का हार्दिक धन्यवाद किया
वहीं डीसीपी करण गोयल ने उक्त जानकारी मीडिया के साथ सांझा करते हुए जनता/लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार से कोई मोबाईल फोन या अन्य वस्तु मिलती है तो उस वस्तु का अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराए। गुरुग्राम पुलिस लोगों को जागरूक करने व अपराधों से बचने के लिए यह भी सूचित करती है कि साईबर ठग फोन, मैसेज, किसी भी सोशल साइट्स, ईमेल, लॉटरी, बिल कम कराने/माफ कराने, पॉलिसी रिन्यू, प्रीमियम भुगतान, वीडियो कॉलिंग, कॉलिंग, लिंक भेजकर इत्यादि विभिन्न माध्यमों से आपको प्रलोभन देकर या धमकी देकर आपसे आपकी निजी जानकारी प्राप्त करके ठगी करते है। अतः आप किसी भी तरह से आप कोई भी जानकारी सांझा ना करें और कोई साईबर अपराध होने पर इसकी शिकायत साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर अवश्य दें।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button