हरियाणा

गुरुग्राम में HSVP ने सैक्टर 89-93 में बने अवैध मकानों को धराशाही किया।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम एचएसवीपी प्रशासक सेक्टर 14 के निर्देश पर वीरवार दोपहर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवपी) ने सेक्टर 93 हयातपुर पुलिस थाना से पुलिस बल को साथ लेकर सेक्टर ,93/से 89, में एचएसवीपी की डिवाइडिंग रोड 24 मीटर रोड की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाएं गए मकानों को खाली कराया। वहां पर कब्जा धारियों ने जेसीबी मशीन द्वारा की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई को रुकवाने का भी प्रयास किया, लेकिन ललित हंस जेई के उन्हें समझा ने और भारी पुलिस बल को तैनात देखकर ज्यादा विरोध नहीं किया। विभाग ने सरकारी जमीन पर बनी 02 झोपड़ी,05 पक्की दुकाने और टीन शेड कमरों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया। तथा जेई शमशेर महला ने चेतावनी दी कि अगर आगे से यहा पर किसी ने भी अवैध कब्जा किया तो उनके खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी । विभाग द्वारा जहां से अवैध कब्जा हटवाया है वहां पर सरकार ने सैक्टर 93 व 89, की डिवाइडिंग रोड बनानी है। उक्त कार्यवाही संपदा अधिकारी वन विकास ढाडा के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर कराई गई है । इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता संदीप चिल्लर, संजीव यादव,अजीत सहरावत, सूरत सिंह पटवारी,
सतपाल,वीरेंद्र, बलविंदर सिंह टीम सर्वे मौजूद रही।

Back to top button