राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम में बुधवार को पटौदी सीट से 1, बादशाहपुर से 6, गुड़गांव से 9 व सोहना से 7 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

सत्य ख़बर,गुरूग्राम, सतीश भारद्वाज :

जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है जो कि 12 सितंबर तक जारी रहेगी। नामांकन प्रक्रिया के चलते बुधवार को पटौदी विधानसभा से एक, बादशाहपुर विधानसभा से छह, गुड़गांव विधानसभा से नौ व सोहना विधानसभा से सात

प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।

डीसी ने बताया कि बुधवार को पटौदी विधानसभा से बिमला चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पटौदी दिनेश लुहाच ने इनका नामांकन प्राप्त किया। इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से छह उम्मीदवारों ने नामांकन किये,जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से वर्धन यादव, आम आदमी पार्टी से बीर सिंह व पिंकी ने बतौर कवरिंग कैंडिडेट, कुमुदनी जांघू, रोशनी देवी व रविंद्र यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम बादशाहपुर अंकित चोकसी ने नामांकन प्राप्त किए।

Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- "हम पूरी तरह से साथ हैं"
Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- “हम पूरी तरह से साथ हैं”

इसी प्रकार गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कॉंग्रेस के मोहित ग्रोवर, शिवानी डांग ने उनके कवरिंग उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन किया है। इसके साथ साथ भारतीय जनता पार्टी की कवरिंग कैंडिडेट अरुणा शर्मा, निर्दलीय उम्मीदवार नवीन गोयल, मोनिका गोयल, नरेश कुमार बत्रा, संजय लाल, महाबीर सिंह व देवी प्रसन्ना गोयल ने अपना नामांकन पत्र भरा है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी से तेजपाल तंवर व उनके कवरिंग कैंडिडेट विजय कुमार, आम आदमी पार्टी से धर्मेंद्र खटाना, बहुजन समाज पार्टी व इण्डियन नेशनल लोकदल के संयुक्त प्रत्यासी सुंदर भड़ाना, आजाद समाज पार्टी से विनेश गुज्जर घाटा, निर्दलीय उम्मीदवार मनीता गर्ग, भारतीय किसान पार्टी से दान सिंह चौधरी ने नामांकन दाखिल किया।

 

Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, 'जिसे सलाह दी, वह बना शाही!' मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?
Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, ‘जिसे सलाह दी, वह बना शाही!’ मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र गुरुवार 12 सितंबर, 2024 तक भरे जा सकते हैं। शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को नामांकन पत्रों की समीक्षा करते हुए छंटनी की जाएगी। सोमवार 16 सितंबर, 2024 तक नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति है। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में प्रात:11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

Back to top button