हरियाणा

गुरुग्राम में दो गुटों में हुएं लड़ाई-झगड़ा व गाड़ी में आग लगाने पर पुलिस ने 02 केस दर्ज कर 03 को पकड़ा।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस ने शहर के सोहना चौक पर एक ढाबे पर रविवार रात व सोमवार दिन में हुई दो गुटों में मारपिटाई, तोडफ़ोड़ व आगजनी की घटना को लेकर शिकायत के आधार पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर रविवार को थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में एक सूचना जेल की रोटी बोटी ढाबा नजदीक सोहना चौक पर लड़ाई-झगड़ा होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर ज्ञात हुआ कि घायल व्यक्ति अस्पताल गए है। आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम अस्पताल पहुंची लेकिन घायल व्यक्ति वहां पर भी मौजूद नहीं मिले।
वहीं दोनों गुटों में सोमवार को भी रात्रि की रंजिश को लेकर दिन में फिर से लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें एक एक गाड़ी आज की भेंट चढ़ गई। जिसकी लिखित शिकायत भी थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में पहुंची थी। शिकायत के अनुसार बताया गया था कि रविवार रात्रि को जेल की रोटी बोटी ढाबा पर संचालक हेमंत शर्मा तथा अपने अन्य दोस्त के साथ खाना खा रहा था। तभी वहां पर कुछ व्यक्ति गाड़ी खड़ी करके जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। जब इसने खाने का आर्डर दिया तो उन व्यक्तियों ने इसके साथ गाली-गलौज कर दी तथा मारपीट करने लगे। जब इसके दोस्त इसको छुड़ाने आए तो उन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत कर थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया।
वहीं उक्त घटना चं के संबंध में दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति द्वारा थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया गया कि दिनांक 15.12.2024 को यह अपने दोस्तों के साथ सोहना चौक के नजदीक जन्मदिन की पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान इन्होंने बैठने के लिए जेल की रोटी बोटी ढाबा के पास से कुर्सी उठा ली। इसी बात को लेकर ढाबा मालिक व उसके साथियों ने इनके साथ मारपीट की तथा जब ये वहां से चले गए तो इनके ऑटो व गाड़ी में तोड़फोड़ की तथा एक इको गाड़ी में आग लगा दी। इस शिकायत पर थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में एक अन्य अभियोग संख्या 442 अंकित किया गया।
वहीं थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग संख्या 441 में एक आरोपी को मंगलवार को शिवाजी नगर, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान अनिकेत निवासी गांव खांडसा, गुरुग्राम के रूप में हुई है। तथा पुलिस टीम ने आगामी कार्यवाही करते हुए अभियोग संख्या 442 में 02 आरोपियों को शिवाजी नगर, गुरुग्राम से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान हेमंत ढाबा संचालक व मोहित दोनों निवासी इस्लामपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई।

वहीं दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड का अवलोकन करने से ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिकेत पर एक्साइज एक्ट के तहत 02 अभियोग गुरुग्राम में दर्ज है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button