हरियाणा

हरियाणा में 72 साल के बुजुर्ग ने ले ली अपने भाई के हत्यारोपी की जान

 

सत्य खबर,बहादुरगढ़।In Haryana, a 72 year old man took the life of his brother’s murderer.

एक शख्स 41 साल तक अपने भाई के मर्डर का बदला लेने के लिए खून का प्यासा बना रहा, लेकिन इसकी भनक किसी दूसरे को नहीं लगने दी। जब मौका मिला तो 72 साल के इस बुजुर्ग आरोपी ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से उस शख्स की हत्या कर दी, जिस पर उसके भाई के मर्डर का आरोप लगा था।हालांकि मरने वाला शख्स कोर्ट से इस मर्डर केस में बरी हो चुका था। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी रघबीर को गिरफ्तार कर लिया है।

 

30 नवंबर की रात हुआ था कत्ल

मामला बहादुरगढ़ के बादली थाना एरिया में पड़ने वाले गांव माजरी का है। जहां 30 नवंबर की रात 1 बजे गांव निवासी मलखे (62) और उनकी पत्नी पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। बाद में मलखे की मौत हो गई। इस मामले में बादली थाना में हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ। लोकल पुलिस के अलावा पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा एंटी नारकोटिक्स सेल बहादुरगढ़ की टीम को इस हत्याकांड का खुलासा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

 

आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया

एएनसी की टीम ने वारदात के बाद तमाम सबूत इकट्‌ठे किए। इस दौरान पुलिस के हाथ एक ऐसा सबूत लग गया कि पुलिस टीम गांव के ही रहने वाले रघबीर के घर तक पहुंच गई। 72 साल के रघबीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मलखे मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है।

 

41 साल पहले भाई की हुई थी हत्या

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

पुलिस की पूछताछ में आरोपी रघबीर ने बताया कि 41 साल पहले उसके भाई नत्थे की हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप मलखे और उसके 4 भाइयों पर लगा था। इस केस में मलखे सहित उसके तीन भाई कोर्ट से बरी हो गए थे। जबकि एक भाई को सजा हुई थी। जिसे सजा हुई तो वो भी अपनी पूरी सजा काटने के बाद बाहर आ चुका था, लेकिन वह अपने भाई नत्थे की हत्या का बदला लेने के लिए हर पल बेचैन था। जैसे ही 30 नवंबर को उसे मौका लगा तो उसने मलखे ही घर में घुसकर हत्या कर दी।

Also Read: चारों प्रदेशों के कुल वोट प्रतिशत में आगे रही कांग्रेस : पंकज डावर आम जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ

रिमांड पर लेगी पुलिस

पुलिस के मुताबिक, मलखे की हत्या की वजह तो पता चल गई है। हालांकि अभी लंबी पूछताछ बाकी है। इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल थे। हथियार भी बरामद किए जाने हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

Back to top button