ताजा समाचारहरियाणा

Rohtak Murder Case: हरियाणा में पति ने पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, जिंदा जमीन में कर दिया दफन

Rohtak Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद एक के बाद एक कई बर्बर हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। अब हरियाणा के रोहतक में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।

Rohtak Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद एक के बाद एक कई बर्बर हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। अब हरियाणा के रोहतक में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां पत्नी ने पति की नहीं, बल्कि एक पति ने बीवी के प्रेमी को दिल दहलाने वाली मौत दी है।

हत्यारोपी ने पहले युवक को बेरहमी से पीटा फिर उसे गड्ढे में जिंदा दफना दिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है। बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के फिजियोथेरेपिस्ट जगदीप हत्याकांड का खुलासा गांव में शुरू हुई महज एक चर्चा के चलते हो सका।

पुलिस से ऐसे जुटाए सबूत

पैंतावास गांव में करीब 20 दिन पहले कहीं से चर्चा उठी कि रोहतक के किसी युवक को अगवा कर जिंदा दफन किया गया है। यह बात एक ग्रामीण ने फोन कर पुलिस को बता दी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने जगदीप हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सीआईए- 1 के एएसआई विनोद कुमार के पास सूचना आई कि रोहतक से एक युवक का अपहरण किया गया है।

इसके बाद सीआईए प्रभारी कुलदीप कादियान ने टीम के साथ जिलेभर में अपहरण की घटनाओं की जानकारी जुटाई। लेकिन, पुलिस के हाथ निराशा ही लगी और कोई जानकारी पुष्ट नहीं हो पाई।

पुलिस ने खंगाली लापता लोगों की कुंडली

Haryana Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्तियां, देखें पूरी लिस्ट

2 दिन बाद एक व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी कि करीब ढाई माह पहले रोहतक से अगवा एक युवक की हत्या कर उसका शव चरखी दादरी जिले के पैंतावास गांव में दबाया गया है।

इसके बाद सीआईए ने ढाई माह पहले लापता लोगों की कुंडली खंगालनी शुरू की, तो जगदीप के बारे में पता चला। इसके बाद टीम ने जगदीप के ताऊ ईश्वर और बीएमयू से जानकारी जुटाई।

पुलिस वहां भी गई, जहां जगदीप रहता था। जगदीप के मकान में आने जाने वाले लोगों और रिश्तेदारों से सूचना जुटाई गई, तो पैंतावास गांव तक कड़ी जुड़ती चली गई।

ऐसे हुआ हत्याकांड का खुलासा

एएसपी वाईवीआर शशी शेखर ने बताया पैंतावास गांव के राजकरण पर पुलिस को संदेह था। इसके बाद उस पर नजर रखनी शुरू की गई। हालांकि भनक लगते ही राजकरण और अमित भाग गए, लेकिन हरदीप उनके हत्थे चढ़ गया।

हरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने जगदीप से मारपीट की बात कबूली और कहा वह मारपीट के बाद गांव के बाहर ही उनको छोड़कर चला गया था। इसके बाद राजकरण ने धर्मपाल को बुलाया था।

धर्मपाल का नाम सामने आया, तो पुलिस ने उसे तत्काल उठा लिया। धर्मपाल अधेड़ व्यक्ति है और मोबाइल का कम प्रयोग करता है। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती
Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

राजकरण ने ऐसे रची हत्या की साजिश

एएसपी ने बताया कि राजकरण इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। राजकरण को अपनी पत्नी और जगदीप की दोस्ती की भनक लग गई थी। इसके बाद राजकरण ने जगदीप की हत्या की साजिश रची।

योजना के तहत उसने गांव के धर्मपाल और प्रदीप से नल लगवाने का बहाना बनाकर बाबा कालू वाला डेरे के पास गड्ढ़ा खुदवाया। 24 दिसंबर को राजकरण गांव के अमित और हरदीप के साथ रोहतक की जनता कॉलोनी पहुंचा और शाम 8 बजे जगदीप का अपहरण कर लिया।

अगवा करने के बाद कार में जगदीप के हाथ बांधे और गांव के जंगल तक बुरी तरह पीटते हुए ले गए। एएसपी ने बताया कि गांव में पहुंचने के बाद भी जगदीप की बुरी तरह पिटाई की गई। इस दौरान हरदीप ने हत्या कर शव दबाने से इन्कार कर दिया।

इसके बाद राजकरण ने गांव के ही धर्मपाल को बुलाया। हालांकि जब तक वह आया तब तक राजकरण की पिटाई से जगदीप निढाल हो चुका था। धर्मपाल के आने के बाद राजकरण और अमित ने जगदीप को जिंदा ही गड्ढे में दबा दिया।

Back to top button