हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में इन लोगों को दोबारा बनवाना होगा Caste Certificate, यहां दखिए लिस्ट

हरियाणा सरकार ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। अब कई जाति के लोगों को दोबारा से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। जिन जातियों को दोबारा अपना जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

हरियाणा सरकार ने जाति प्रमाण पत्र को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। अब कई जाति के लोगों को दोबारा से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाना पड़ेगा। जिन जातियों को दोबारा अपना जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। इन जातियों का पहले SC सर्टिफिकेट बनता था, लेकिन अब SC को दो भागों में बांट दिया गया है। इसी के चलते अब इनको डीएससी का सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इन जातियों को बनवाना पड़ेगा DSC सर्टिफिकेट, देखें लिस्ट

1. धानक
2. बाल्मीकि
3. बंगाली
4. बरार, बुरार, बरार
5. बटवाल, बरवाला
6. बौरिया, बावरिया
7. बाजीगर
8. भंजरा
9. चनाल
10. दागी
11. दारैन
12. देहा, धाय, धीया
13. धर्मी
14. ढोगरी, धांगरी, सिग्गी
15. डुमना, महाशा, डूम
16. गागरा
17. गांधीला, गांडील गोंडोला 18. कबीरपंथी, जुलाहा
19. खटीक
20. कोरी, कोली
21. मारिजा, मारेचा
22. मजहबी, मजहबी सिख 23. मेघ. मेघवाल
24. नट. बड़ी
25. ओड
26. पासी
27. पेरना
28. फेरेरा
29. सनहाई
30. सनहाल
31. सांसी, भेड़कुट, मनेश
32. सनसोई
33. सपेला, सपेरा
34. सरेरा
35. सिकलीगर, बैरिया
36. सिरकीबंद

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button