हरियाणा

पानीपत में एक नौकरानी ने दो कोठियां में किया गहनों पर हाथ साफ

सत्य खबर,पानीपत । 

पानीपत शहर के सेक्टर 25 पार्ट 2 में एक कामवाली (घर की नौकरानी) ने दो कोठियों से आभूषण चोरी कर लिए। आरोपी ने पहली कोठी की मालकिन को कसम खाकर यकीन दिलवाया था कि उसने चोरी नहीं की है। इसके बाद जब दूसरी कोठी में भी आभूषण चोरी हुए। वहां भी यही महिला काम करती थी, तो दोनों चोरियों का खुलासा हुआ। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में शालिनी जुनेजा ने बताया कि वह सेक्टर 25, पार्ट 2 की रहने वाली है। उसने करीब डेढ़ साल पहले रुबी निवासी मिर्चाय बाड़ी, तहसील वाजीदपुर, जिला कटिहार बिहार को अपने घर पर साफ-सफाई के लिए रखा था। रुबी हालत में पानीपत के कृष्णा गार्डन कॉलोनी में किराए पर रहती है।

वह 2 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से लेती है। 22 मई को रुबी दिन के 11 बजे काम करने के लिए आई थी। उस वक्त शालिनी अपनी बेटी के साथ ड्राइंग रुम में बैठी हुई थी। रुबी ने करीब 2 घंटे मेरे घर पर काम किया और चली गई।

बेटी को पढ़ाने के बाद जब वह कमरे के अंदर गई तो वहां उसे अलमारी खुली हुई मिली। उसने चेक किया तो उसमें रखे सोने के गहने, जिनमें 13.5 ग्राम वजनी एक ब्रेसलेट, 11.1 ग्राम के सोने के चार टाप्स नहीं मिले। इसके बाद रुबी अगले दो दिन तक काम पर नहीं आई। जब तीसरे दिन रुबी काम पर आई तो उससे काम पर न आने की वजह पूछी।

इस पर उसने खुद को बुखार होने की बात कही थी। इसके बाद उससे गहने की चोरी के बारे में बातचीत की तो उसने गहने चोरी करने की बात से मना कर दिया। साथ ही कसम खाकर यकीन दिलवाया। शालिनी का कहना है कि रुबी मकान नंबर 1422, सेक्टर 25 पार्ट 2 में भी काम करती थी और उस घर मे भी सोने के गहने की चोरी हुए है। जिससे उसे यकीन हुआ कि दोनों के आभूषण रुबी ने ही चोरी किए है।

Back to top button