लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री – बचन सिंह आर्य
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगा और कांगे्रस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कही। वे शनिवार को यहां पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछली बार भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजी करके सत्ता में आ गई लेकिन इस बार देश की जनता इनकी जुमलेबाजियों में आने वाली नहीं है।
भाजपा शासन ने देश में जातपात, धर्म व संप्रदाय के नाम पर नफरत फैलाने का कार्य किया है। सरकार ने युवाओं को नौकरियां देने का वायदा किया लेकिन वर्तमान में हालात ये है कि पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा सडक़ों पर धक्के खा रहे हैं तथा रोजगार के निरंतर संघर्षरत्त हैं। प्रदेश की खट्टर सरकार ने रोजगार के नाम पर बेराजगार युवाओं के साथ भद्दा मजाक करने का काम किया है। युवाओं के साथ सबसे बड़ा मजाक डी गु्रप की भर्तियों में हुआ है।
जो कम पढ़े लिखे युवा थे वे अपनी योग्यता के हिसाब से डी गु्रप की नौकरियों से महरूम रह गए और जो अधिक पढ़े-लिखे थे उनको अपनी योग्यता के हिसाब से नौकरी ना मिलने से उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले चुनावों में जनता के खाते में 15-15 लाख रूपए डालने का वायदा किया लेकिन आज जनता के सामने सवाल है कि क्या उनके खातों में 15-15 लाख रूपए आए?।
इस सरकार ने अपने कार्यकाल में जनता को कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी के नाम पर तंग किया। जनता नोटबंदी के दौरान हुई परेशानियों को आजतक भी भूल नहीं पाई है। जनता के साथ की गई जुमलेबाजियों व वायदाखिलाफी का भाजपा को चुनावों में नतीजा भुगतना होगा और देश की जनता वोट की चोट से बदला लेगी।